आंखें हमारे शरीर का सबसे नाजुक अंग है, लेकिन लंग्स, हार्ट, किडनी और पेट के बाद अब कोरोना आंखों पर भी अटैक कर रहा है। दरअसल, बुखार, खांसी, सांस में तकलीफ के साथ-साथ कोरोना के नए स्ट्रेन के लक्षण अब आंखों पर भी नज़र आने लगे हैं। इसका आंखों पर बुरा असर पड़ रहा है।
आंखों का लाल होना, पानी आना, तेज दर्द या जलन या यूं कहें कंजेक्टिवाइटिस.. कोरोना के लक्षण हो सकते हैं। डॉक्टरों के मुताबिक, मुंह और नाक की तरह ही आंख में भी कोरोना के वायरस का गेटवे है, जिसके जरिए वायरस शरीर में एंट्री कर सकता है। इसी की वजह से कई कोरोना मरीजों की आंखों में तकलीफ पाई गई है।
इतना ही नहीं, कोरोना का खतरनाक वायरस आंखों में ब्लैक फंगल इंफेक्शन कर रहा है, जिससे आंखों में सूजन और घुंघलेपन की शिकायत भी आ रही है। वहीं, कई मरीजों की आंखों की रोशनी भी पूरी तरह से खत्म हो गई, ये भी शिकायत देखने को मिली है। ऐसे में कोरोना के कहर के बीच आंखों को हेल्दी रखना बहुत जरूरी है। साथ ही कोरोना से बचने के और भी उपाय हैं, जिनके बारे में स्वामी रामदेव ने बताया है।
त्राटक क्रिया बिंदू, तारा, सूर्य, चंद्रमा, दीपक और मोमबत्ती आदि पर किया जाता है, लेकिन आप दीपक से इसकी शुरुआत करें। सबसे पहले एक एकांत और शांत जगह चुने। इसके बाद आंखों के बिल्कुल सामने थोड़ी दूर दीपक रखें। किसी भी आसन में आराम से बैठ जाएं। सिर, गर्दन, पीठ को सीधा रखें। अंधेरे में ध्यान की मुद्रा केंद्रित करें। आंखों को बराबर दीपक में लाएं। दीपक की रोशनी में ध्यान दें। इसे तब तक देखते रहें जब तक आपकी आंखे थक न जाए। पलक न झपकने दें। इसके बाद आंखे बंद कर लें। फिर अपनी आंखों को ठंडे पानी से धो लें। इसे आप रोजाना या सप्ताह में 1-2 बार कर सकते हैं।
त्राटक करने के स्वास्थ्य लाभ:
नकारात्मक विचारों से मुक्ति मिलती है।
एकाग्रता बढ़ती है।
गुस्सा कम आने में करे मदद।
खोई हुई रोशनी वापस लाए
मानसिक शांति मिलती है।
सिरदर्द, माइग्रेन आदि से निजात मिलता है।
अनिद्रा की शिकायत खत्म होती है।
आंखों की रोशनी तेज होती है।
मस्तिष्क की कार्यक्षमता में वृद्धि होती है।
थकान कमजोरी दूर करने के लिए करें ये काम:
सुबह-सुबह जड़ी बूटियों का रस फायदेमंद।
लौकी, गाजर, चुकंदर, पालक, और टमाटर का सूप पिएं।
बादाम, अखरोट, मुनक्का, अंजीर और खजूर- रात में भिगोकर सुबह सिलबट्टे पर पीस लें।
दूध में मिलाकर रोजाना पीने से ताकत मिलेगी।
तिल, नारियल, सोया, बादाम और अखरोट फायदेमंद।
अनार, पपीता, सेब और मौसमी फल खाने से लाभ।
आंवला, एलोवेरा, व्हीटग्रास, गिलोय और तुलसी लें।
मसल्स-बॉडी पेन के लिए:
अश्वगंधा, शतावर, सफेद मुसली, कोच-बला बीज।
सबका पाउडर बना लें।
1-1 ग्राम रोजाना लें।
स्पृलुना कैप्सूल भी थकान-दर्द में लाभदायक है।
चंद्रप्रभा और ऑर्थोग्रीट का सेवन करें।
तेज बुखार:
कोरोना संक्रमण के दौरान बुखार में गिलोय घनवटी, सुदर्शन घनवटी और ज्वरनाशकवटी फायदेमंद है।
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्शन