Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. नाक, कान, गले की बीमारियों से छुटकारा दिलाएंगे स्वामी रामदेव के ये असरदार नुस्खे, तुरंत दिखेगा असर

नाक, कान, गले की बीमारियों से छुटकारा दिलाएंगे स्वामी रामदेव के ये असरदार नुस्खे, तुरंत दिखेगा असर

स्वामी रामदेव के अनुसार जरा सा इंफेक्शन होने पर नाक, कान और गले में सीधा असर पड़ता है। जिसके कारण सर्दी-जुकाम, गले में खराब, कान बंद होना जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।  

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : September 21, 2020 10:08 IST
स्वामी रामदेव से जानिए नाक, कान और गला संबंधी रोगों के लिए रामबाण इलाज
Image Source : INDIA TV स्वामी रामदेव से जानिए नाक, कान और गला संबंधी रोगों के लिए रामबाण इलाज 

ई,.एन.टी (ENT) का मतलब होता है आंख, नाक और गले से संबंधित बीमारियां। कान, कान, गला के बीमारियां मौसम बदलने के साथ अधिक बढ़ जाती हैं। शरीर के यह ऐसे अंग हैं जो एक-दूसरे से जुड़े होते हैं। जिसके कारण एक अंग से दूसरे अंग में रोग फैलने की पूरी संभावना होती है। इसी कारण आपने देखा होगा कि सर्दी-जुकाम होने पर आपके गले में खराश के साथ-साथ कान बंद हो जाते हैं। 

स्वामी रामदेव के अनुसार जरा सा इंफेक्शन होने पर नाक, कान और गले में सीधा असर पड़ता है। जिसके कारण सर्दी-जुकाम, गले में खराब, कान बंद होना जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में आप चाहे तो कुछ योगासन, प्राणायाम और घरेलू उपाय अपनाकर इस समस्या से हमेशा के लिए निजात पा सकते हैं। 

साइनस और माइग्रेन की समस्या को जड़ से मिटाना तो स्वामी रामदेव से जानें कारगर इलाज, चंद दिनों में मिलेगा लाभ 

ईएनटी से जुड़े रोग

  • जुकाम
  • गले में खराश
  • नाक बंद रहना
  • छींके आना
  • कम सुनाई देना 
  • सूखी खांसी
  • सिर में दर्द
  • कान में दर्द
  • आवाज में बदलाव
  • टॉन्सिल्स

ईएनटी से छुटकारा पाने के लिए करे ये योगासन

सूर्य नमस्कार

ENT संबंधी बीमारियों को करे दूर
शरीर को डिटॉक्स करे
इम्य़ून सिस्टम मजबूत करने में करे मदद
शरीर को ऊर्जा मिलती है
एनर्जी लेवल बढ़ाने में करे मदद

ताड़ासन 

  • हाइट बढ़ाने में फायदेमंद
  • वजन कम करने में करें मदद
  • घुटने और पीठ दर्द में फायदेमंद
  • पैर, जांघ, घुटनों को करें मजबूत
  • कब्ज की समस्या दूर करें
  • सांस की बीमारी से निजात दिलाएं

रोजाना खाली पेट पिएं ये कमाल की ड्रिंक, पेट की चर्बी गायब होने के साथ घटेगा शरीर पर जमा फैट

तिर्यक ताड़ासन

  • कब्ज की समस्या दूर करें
  • सांस की बीमारी से निजात दिलाएं
  • फ्लैट पैर को सही करें
  • स्लिप डिस्क होने की संभावना कम करें
  • शरीर की थकान कम करके स्फूर्ति भरें

त्रिकोणासन 
एकाग्रता में बढ़ोतरी होती है
वजन कम करने में मदद करता है

मंडूकासन

  • डायबिटीज ,कोलाइटिस को कंट्रोल करे।
  • इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाता है।
  • कब्ज और गैस की समस्या करे खत्म
  • पाचन तंत्र को करे सही
  • लिवर, किडनी को रखें स्वस्थ्य
  • वजन घटाने में करें मदद
  • योगमुद्रासन

साइनस और माइग्रेन से छुटकारा 

  • पेट और दिल के लिए लाभकारी
  • इम्यूनिटी बढ़ाता है
  • पाचन तंत्र सही करने में सहायक
  • लिवर और किडनी को स्वस्थ रखता है

पश्चिमोत्तानासन

  • रीढ़ की हड्डी और कंधों में खिंचाव लाता है
  • पाचन अंगों की कार्यक्षमता सही करता है
  • हाईबीपी में असरदार
  • तनाव को कम करता है
  • मोटापा करे कम

स्वामी रामदेव से जानिए नाक, कान और गला संबंधी रोगों के लिए रामबाण इलाज

Image Source : INDIA TV
स्वामी रामदेव से जानिए नाक, कान और गला संबंधी रोगों के लिए रामबाण इलाज 

भुजंगासन

  • मोटापा दूर करने में कारगर
  • कमर का निचला हिस्सा मजबूत बनाता है
  • शरीर को सुंदर और सुडौल बनाता है
  • रीढ़ की हड्डी मजबूत होती है
  • मेटाबॉलिज्म सुधरता है 
  • फेफड़ों और हार्ट की नसों के ब्लॉकेज खोलने में भी मदद मिलती है

सुप्त व्रजासन

  • पाचन तंत्र को रखें ठीक
  • लिवर, किडनी को रखे स्वस्थ
  • वजन घटाने करे मदद

शशकासन

  • डायबिटीज के मरीजों के लिए लाभकारी।
  • थकान को भगाकर एनर्जी दें।
  • मोटापा कम करने में मददगार।
  • लिवर, किडनी रोग के लिए फायदेमंद।
  • तनाव और चिंता को करे कम।
  • क्रोध, चिड़चिड़ापन से दिलाएं निजात।
  • मानसिक रोगों के लिए फायदेमंद।

कोरोना काल में चमत्कारी साबित हुई 'नीम की पत्तियां', सेवन से कोसों दूर भागा वायरस जानें इसके फायदे और नुकसान

उष्ट्रासन

  • फेफड़े मजबूत करे
  • फेफड़ के दाएं और बाएं ओर ऑक्सीजन भरने में कारगर
  • शरीर के दर्द को करे कम
  • घुटने और पीठ दर्द में कारगर
  • साइटिका का दर्द में लाभकारी
  • हाइट बढ़ाने में मददगार
  • तनाव और चिंता को करे कम 
  • अस्थमा रोगियों के लिए कारगर

वृक्षासन

  • कोलाइटिस की बीमारी में कारगर
  • बच्चों की एकाग्रता बढ़ाए
  • पैरों की मांसपेशियों को करे मजबूत
  • शरीर को लचीला बनाए
  • बच्चों का कद बढ़ाने में कारगर
  • आंख और नाक को रखें स्वास्थ्य

गौमुखासन

  • मिर्गी की समस्या में कारगर
  • माइग्रेन सो दूर भगाए
  • लिवर, किडनी के लाभकारी
  • दिल के मरीजों के लिए लाभकारी
  • मोटापा कम करने में करे मदद
  • गुस्सा, चिड़चिड़ापन से दिलाए छुटकरा

रोजाना सुबह इस तरह बनाकर पिएं चुकंदर का जूस, ब्लड प्रेशर कंट्रोल होने के साथ मिलेंगे ये कमाल के फायदे

ईएनटी से छुटकारा पाने के लिए करे ये प्राणायाम

भस्त्रिका 
कपालभाति
अनुलोम विलोम
भ्रामरी
शीतली 
शीतकारी

ईएनटी की समस्या से छुटकारा पाने के एक्यूप्रेशर प्वाइंट

स्वामी रामदेव से जानिए नाक, कान और गला संबंधी रोगों के लिए रामबाण इलाज

Image Source : INDIA TV
स्वामी रामदेव से जानिए नाक, कान और गला संबंधी रोगों के लिए रामबाण इलाज 

कान से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए लिटिल फिंगर और रिंग फिंगर के बीच के प्वाइंट को दबाएं। 

स्वामी रामदेव से जानिए नाक, कान और गला संबंधी रोगों के लिए रामबाण इलाज

Image Source : INDIA TV
स्वामी रामदेव से जानिए नाक, कान और गला संबंधी रोगों के लिए रामबाण इलाज 

सर्दी-जुकाम की समस्या से छुटकारा पाने के लिए सभी फिंगर के टॉप पर दबाएं। 

ईएनटी से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये घरेल उपाय

  • काली मिर्च 20 ग्राम बादाम 100 और मिश्री 50 ग्राम पीसकर इसका पाउडर का सेवन करे। इससे पुराने से पुराने अस्थमा, नजला सहित नाक, आंख, कान  की हर समस्या से छुटकारा दिलाएंगा। 
  • कपूर, अजवाइन शत और पिपरमिंट और लौंग या यूके लिपटिस तेल को अच्छी तरह से मिला लें। इसके बाद इसे तकिया फिर फिर किसी रूमाल में लगाकर सूंघे। इससे  नाक, कान और गले संबंधी समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं। 
  • नाक में सरसों का तेल, बादाम रोगन, अणु तेल से भी मिलेगा लाभ।
  • कान आंख की नशे जिसकी बंद हो गई  है ब्लड सर्कुलेशन धीमे गया है तो  चंद्र प्रभा वटी 1 और शीलाजीत वटी 2-2 गोली खाएं।
  • दूध में हल्दी, शीलाजीत और च्यवनप्राश डालकर इसका सेवन करे। 
  • खाली पेट सवासाहारि 1-1 गोली, संजीवनी और लक्ष्मी लॉस 2-2 गोली खाने के बाद काम सेवन करे। इससे नाक, गले सबंधी समस्या से छुटकारा मिलेगा।  
  • कान में दर्द, फुंसी आदि हैं तो सरसों, अणु आदि का तेल डाल दें। 

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement