सर्दियों में लोग खूब खाते-पीते हैं। मौसम खुशगवार होता है तो घूमने का आंनद भी उठाते है लेकिन इसबार सर्दियां खतरे की घंटी है। खासकर कोरोना के इस संकट काल में वो लोग जो किसी बीमारी से जूझ रहे हैं। शुगर पेशेंट या फिर बुजुर्ग हैं। ऐसे लोगों को काफी सतर्क रहने की जरुरत है क्योंकि ऐसे लोगों का शुगर हाई होने का खतरा बढ़ गया है।
ठंड और कोरोना ने जोर पकड़ लिया है। ऐसे में सिर्फ शुगर पेशेंट्स को ही नहीं, सेहतमंद लोगों को भी ध्यान रखने की जरूरत है क्योंकि ठंड में अक्सर लोग एक्सरसाइज कम करते हैं या फिर बंद कर देते हैं। जबकि हाई कैलोरी डाइट लेते हैं। ठंड में सर्दी-खांसी की दवा, एंटी बायोटिक लेते हैं। जिनका शुगर बॉर्डर लाइन पर होता है वो बढ़ जाता है। इतना ही नहीं, कोरोना के निशाने पर भी डायबिटिक्स सबसे पहले होते हैं। 100 में करीब 40 कोरोना पॉजिटिव शुगर के मरीज होते हैं। स्वामी रामदेव के अनुसर योग के द्वारा शुगर की समस्या से हमेशा के लिए निजात पा सकते हैं। जानिए कौन से योगासन और प्राणायाम है कारगर।
रोजाना ऐसे करें जीरा का सेवन, तेजी से वजन घटने के साथ पेट होगा अंदर
डायबिटीज़ के लक्षण
- ज्यादा प्यास लगना
- बार-बार यूरिन आना
- हमेशा थकान
- वजन बढ़ना-कम होना
- मुंह सूखना
क्यों होती है डायबिटीज़?
- तनाव
- समय पर न खाना
- खराब लाइफस्टाइल
- जंकफूड
- पानी कम पीना
- समय पर न सोना
- एक्सरसाइज़ न करना
सर्दी का शुगर पर असर
- ब्लड शुगर पर मौसम डालता है सीधा असर
- सर्दियों में खून गाढ़ा हो जाता है
- गाढ़े खून से शुगर का स्तर बदलता रहता है
- सर्दियों में लोग तनाव ज्यादा लेते हैं
- तनाव से ब्लड शुगर लेवल बढ़ता है
विटामिन डी की कमी को पूरा करेंगे ये 4 सुपरफूड्स, एनर्जी भी मिलेगी भरपूर
ब्लड शुगर कंट्रोल करने के लिए योगासन
मंडूकासन
- डायबिटीज को दूर भगाता है मंडूकासन
- पेट और हृदय के लिए भी लाभकारी
- कंसंट्रेशन की क्षमता बढ़ती है
- पाचन तंत्र सही करने में सहायक
- लिवर, किडनी को स्वस्थ रखता है
- वजन घटाने में मदद करता है
- पैन्क्रियाज से इंसुलिन रिलीज करता है
- डायबिटीज को रोकने में सहायक
- गैस और कब्ज की समस्या दूर होती है
यौगिक जॉगिंग
- डायबिटीज दूर करने में कारगर है
- शरीर से फैट कम करके लचीला बनाता है
- सीने और हाथ की मांसपेशियों के लिए फायदेमंद
- जांघ की मांसपेशियों को फायदा पहुंचाता है
- जांघ की मांसपेशियों को फायदा पहुंचाता है
सूर्य नमस्कार
- डिप्रेशन दूर करता है
- एनर्जी लेवल बढ़ाने में सहायक
- वजन बढ़ाने में मददगार योगासन
- शरीर को डिटॉक्स करता है
- रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है
- पाचन तंत्र बेहतर होता है
- शरीर को ऊर्जा मिलती है
- फेफड़ों तक पहुंचती है ज्यादा ऑक्सीजन
सर्दियों में कांपते हाथ-पैर हो सकते है इन बीमारियों के संकेत, स्वामी रामदेव से जानिए कारगर इलाज
शशकासन
- दूर होता है डायबिटीज
- तनाव और चिंता दूर होती है
- क्रोध, चिड़चिड़ापन दूर करता है
- मानसिक रोगों से मुक्ति मिलती है
- माइग्रेन के रोग में फायदेमंद
- मोटापा कम करने में मददगार
- लिवर, किडनी के रोग दूर होते हैं
- दिल के मरीजों के लिए लाभकारी
योगमुद्रासन
- कब्ज की समस्या दूर होती है
- गैस से छुटकारा मिलता है
- पाचन की परेशानी दूर होती है
- बवासीर में भी लाभ होता है
- छोटी-बड़ी आंते सक्रिय होती हैं
- पेट की चर्बी कम होता है
- मोटापे से छुटकारा मिलता है
- रीढ़ की हड्डी लचीली-मजबूत बनती है
- एकाग्रता और आत्मविश्वास बढ़ता है
डायबिटीज के रोगी जरूर पीएं नीम गिलोय का ये जूस, चंद दिनों में कंट्रोल हो जाएगा शुगर लेवल
गोमुखासन
- फेफड़ों की कार्यक्षमता बढ़ती है
- पीठ, बांहों को मजबूत बनाता है
- रीढ़ की हड्डी मजबूत होती है
- शरीर को लचकदार बनाता है
- सीने को चौड़ा करने में सहायक
- शरीर के पॉस्चर को सुधारता है
- थकान, तनाव, चिंता दूर करता है
- दृढ़ इच्छाशक्ति का विकास करता है
- लिवर-किडनी की समस्या में लाभकारी
- सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस में फायदेमंद
पवनमुक्तासन
- फेफड़े स्वस्थ और मजबूत रहते हैं
- अस्थमा, साइनस में लाभकारी
- किडनी को स्वस्थ रखता है
- ब्लड प्रेशर को सामान्य रखता है
- पेट की चर्बी को दूर करता है
- मोटापा कम करने में मददगार
- हृदय को सेहतमंद रखता है
- ब्लड सर्कुलेशन ठीक होता है
- रीढ़ की हड्डी मज़बूत होती है
सेतुबंधासन
- फेफड़ों को उत्तेजित करता है
- साइनस, अस्थमा के मरीजों को लाभ
- तनाव और डिप्रेशन कम करता है
- पीठ और सिर दर्द को दूर करता है
- नींद ना आने की बीमारी दूर करता है
- रीढ़ की हड्डी को मजबूत बनाता है
- टांगों को स्वस्थ, मजबूत बनाता है
- हाई ब्लड प्रेशर कम करने में सहायक
- पाचन तंत्र में सुधार लाता है
- थायराइड में भी फायदा पहुंचाता है
उत्तापादासन
- रीढ़ की हड्डी करे मजबूत
- बॉडी को करे एक्टिव
- शरीर को पूरा दिन चुस्त रखे
- ब्लड प्रेशर और बीपी को करे कंट्रोल
मीठा खाने के बाद पीते हैं पानी तो संभल जाएं, हो सकते हैं डायबिटीज के शिकार
भुजंगासन
- किडनी को स्वस्थ बनाता है
- लिवर से जुड़ी दिक्कत दूर होती है
- तनाव, चिंता, डिप्रेशन दूर करता है
- कमर का निचला हिस्सा मजबूत बनता है
- फेफड़ों, कंधों, सीने को स्ट्रेच करता है
- कमर, पीठ दर्द दूर होता है
- इस आसन से छाती चौड़ी होती है
- रीढ़ की हड्डी मजबूत होती है
- मोटापा कम करने में सहायक
- शरीर को सुंदर और सुडौल बनाता है
नौकासन
- टीबी, निमोनिया से बचने के लिए कारगर
- फेफड़ों तक पहुंचती है ज्यादा ऑक्सीजन
- शरीर में ऑक्सीजन का स्तर संतुलित रहता है
- नियमित अभ्यास से मोटापे में कमी
- पाचन शक्ति अच्छी रहती हैं
- पेट, कमर, पीठ मजबूत बनती है
वक्रासन
- पेट पर पड़ने वाला दबाव फायदेमंद
- कैंसर की रोकथाम में बेहद कारगर
- पेट की कई समस्याओं में राहत
- पाचन क्रिया ठीक रहती है
- कब्ज को रोकने का रामबाण इलाज
नशे की लत रोकने में लाभकारी है ये नैचुरल दंत मंजन, स्वामी रामदेव से जानिए बनाने की विधि
ब्लड शुगर कंट्रोल करने के लिए प्राणायाम
भस्त्रिका
- प्रोस्टेट रोग में लाभ होता है
- बलगम को खत्म करता है
- नाक और सीने की समस्या दूर होती है
- तनाव और चिंता दूर होती है
- वजन घटाने के लिए बहुत कारगर
- दिल को स्वस्थ रखने में सहायक
- अस्थमा के रोग को दूर करता है
- सांस की समस्या से मुक्ति मिलती है
- शुगर को कंट्रोल करने में मददगार
- लिवर और किडनी की मसाज होती है
अनुलोम-विलोम
- बंद नाक खुल जाती हैं
- फेफड़ों को अधिक ऑक्सीजन मिलती है
- एलर्जी से हो रहा स्ट्रेस खत्म करता है
- दिन में दो बार 7-8 मिनट अभ्यास करें
कपालभाति
- सांस को नाक पर प्रेशर डालते हुए छोड़ा जाता है
- बंद सांस नली कपालभाति से खुल जाती है
- सांस का लेना आसान हो जाता है
- नर्व मजबूत, शरीर के ब्लड फ्लो में सुधार
एसिडिटी में ना खाएं ये 5 चीजें, और बढ़ जाएगी समस्या
उद्गीथ
- तनाव और चिंता दूर होती है
- वजन घटाने में मदद करता है
- नर्वस सिस्टम को ठीक रखता है
- मेमोरी पावर बढ़ाने में सहायक
- पाचन से जुड़ी दिक्कत दूर होती है
- ब्लड प्रेशर सामान्य रहता है
- मन और दिमाग को शांत रखता है
- तनाव और चिंता दूर होती है
- नींद न आने की समस्या दूर होगी