Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. Yoga Day 2022: डायबिटीज कंट्रोल करने में बेहद कारगर है मंडूकासन समेत ये योगासन, जानिए करने का सही तरीका

Yoga Day 2022: डायबिटीज कंट्रोल करने में बेहद कारगर है मंडूकासन समेत ये योगासन, जानिए करने का सही तरीका

इंटरनेशनल योग दिवस 21 जून 2022 को है। इस मौके पर आइए जानते हैं वो कौन से योगासन हैं जो हम डायबिटीज कंट्रोल करने के लिए कर सकते हैं।

Written by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Updated : June 17, 2022 16:24 IST
Yoga Day 2022
Image Source : INDIA TV Yoga Day 2022

Highlights

  • नियमित योग करके डायबिटीज कंट्रोल किया जा सकता है
  • ब्लड शुगर कंट्रोल करने में मंडूकासन अहम रोल निभा सकता है

Yoga for Diabetes: भारत में सबसे ज्यादा डायबिटीज के मरीज हैं और ये एक ऐसी बीमारी है जो खराब लाइफस्टाइल, खराब खानपान से या फिर अनुवांशिक भी हो सकती है। मगर कम ही लोग जानते हैं कि आप अपनी लाइफस्टाइल बदलकर और योग अपनाकर डायबिटीज कंट्रोल की जा सकती है। लेकिन आपको इस बात का ध्यान रखना है कि अगर आप डायबिटीज के लिए कोई दवा या इंसुलिन ले रहे हैं तो उन्हें तुरंत नहीं छोड़नी है। नियमित योग करिए, लाइफस्टाइल इंप्रूव करिए और जब आपकी डायबिटीज कंट्रोल हो जाए तो धीरे-धीरे इसे छोड़ दीजिए।

Related Stories

डायबिटीज के मरीजों को प्राणायाम के साथ नियमित रूप से योगासन भी करना चाहिए। इससे हर तरह की डायबिटीज से छुटकारा मिलता है। जिनका शुगर ज्यादा बढ़ जाता है उन्हें तो पता रहता है और वो डाइट ठीक रखते हैं लेकिन जो बॉर्डरलाइन पर होते हैं उन्हें पता नहीं होता है और वो सिग्नल को इग्नोर करते हैं ऐसे में प्रीडायबिटिक लोग धीरे-धीरे बॉर्डरलाइन क्रॉस कर लेते हैं, इसलिए समय-समय पर चेकअप जरूरी है, साथ ही योगाभ्यास नियमित रूप से करें तो डायबिटीज से छुटकारा पा सकते हैं।

Yoga Day 2022

Image Source : PIXABAY
Yoga Day 2022

डायबिटीज के लक्षण

  • वजन का तेजी से घटना
  • ज्यादा प्यास लगना
  • कमज़ोरी
  • सिरदर्द होना
  • धुंधला दिखाई देना
  • जल्दी जख्मों का ना भरना

डायबिटीज को कंट्रोल करने के योग

मंडूकासन

शशकासन

उत्तानपादासन

चक्रासन

हलासन

डायबिटीज को कंट्रोल करने के लिए प्राणायाम

  1. कपालभाति
  2. उज्जायी
  3. अनुलोम विलोम
  4. भस्त्रिका
  5. भ्रामरी

ये भी पढ़िए - 

Diabetes: उबले अंडे खाकर कंट्रोल कर सकते हैं ब्लड शुगर

White Bread VS Brown Bread: सफेद ब्रेड और ब्राउन ब्रेड में कौन सी है ज्यादा हेल्दी? जानिए फायदे और नुकसान

Diabetes: एक खीरा रोज करेगा आपकी डायबिटीज को कंट्रोल, जानिए कैसे करें सेवन?

 

 

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement