Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. दुबलेपन से हैं परेशान? डाइट में शामिल कीजिए साबूदाना, दिखने लगेगा फर्क

दुबलेपन से हैं परेशान? डाइट में शामिल कीजिए साबूदाना, दिखने लगेगा फर्क

साबूदाना में कार्ब की मात्रा ज्यादा होती है साथ ही इसमें फाइबर होता है। ये हड्डियों को मजबूत करने के साथ-साथ शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमताओं को बढ़ाता है।

Written by: India TV Health Desk
Updated : March 08, 2022 20:04 IST
साबूदाना
Image Source : FREEPIK साबूदाना

Highlights

  • साबूदाना की कैलरी हाई होती है
  • इसे डायबिटीज के मरीजों को एहतियात के साथ सेवन करना चाहिए

यदि आप फिटनेस फ्रीक हैं या अपने वर्कआउट के बाद अधिक एनर्जी वाले डाइट की तलाश में हैं तो साबूदाना आपके लिए शानदार ऑप्शन है। साबूदाना आम तौर पर एक हेल्दी डाइट के ऑप्शन के रूप में जाना जाता है। साबूदाना में हाई कैलोरी होती है, जिसमें फाइबर, प्रोटीन, कैल्शियम सहित महत्वपूर्ण आवश्यक पोषक तत्व पाए जाते हैं।

साबूदाना में कार्ब की मात्रा ज्यादा होती है साथ ही इसमें फाइबर होता है। ये हड्डियों को मजबूत करने के साथ-साथ शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमताओं को बढ़ाता है। चूंकि साबूदाना कैलोरी और कार्बोहाइड्रेट से भरपूर होता है, इसलिए यह उन लोगों की मदद करता है जो वेट गेन करना चाहते हैं।

वजन कम करने में सहायक होता है चॉकलेट, आज की दूर करें इससे जुड़ी ये गलतफहमी

साबूदाना के हेल्थ बेनेफिट्स

  • पाचन में सुधार करता है
  • हड्डियों और जोड़ों को मजबूत बनाना
  • हाई प्रोटीन और फाइबर से है भरपूर
  • ऊर्जा का अच्छा स्रोत
  • रक्तचाप कम करता है

डायबिटीज के मरीज रखें ये खास ख्याल

अगर आप वजन घटाने के लिए साबूदाने को अपने आहार में शामिल करते हैं, तो इसका रोजाना सेवन न करें क्योंकि इसमें कैलोरी की मात्रा अधिक होती है।

क्या वाकई नाखून रगड़ने से रुक जाएगा बालों का झड़ना, जानिए सच्चाई

सिर्फ हेल्थ बेनिफिट्स ही नहीं, साबूदाना स्किन की देखभाल और चेहरे की खूबसूरती के लिए भी लाभदायक है। थोड़े से दूध और शहद के साथ भीगे हुए साबूदाने का हर्बल मास्क लगाने टैन हुई स्किन से निजात मिलती है। यह बालों के झड़ने को भी रोकता है।

Disclaimer: यह जानकारी  सामान्य ज्ञान के आधार पर लिखी गई है  इंडिया टीवी इनके सफल होने या इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। इनके इस्तेमाल से पहले चिकित्सक का परामर्श जरूर लें।

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement