आज के समय में हर कोई अपनी सेहत को लेकर काफी सजग है। इसलिए रोजाना ऐसी चीजों का सेवन करते हैं जो स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद हो, लेकिन आपने कभी सोचा है कि आप दिनभर जिन चीजों का सेवन कर रहे हैं वह कितनी फायदेमंद है? सेहतमंद रखने के लिए सबसे जरूरी चीज कोई है तो वह हैं हरी सब्जियां। मिनरल्स और विटामिन्स से भरपूर हरी सब्जियां आपको हर बीमारी से कोसों दूर रखती हैं।
हरी सब्जियां न सिर्फ आपके शरीर में खून की मात्रा बढ़ा सकती हैं बल्कि मोटापा, कैंसर, एनीमिया जैसी बीमारियों से छुटकारा दिलाने के साथ दिल, किडनी, फेफड़े सहित अन्य अंगों को हेल्दी रख सकती हैं।
जानिए हरी सब्जियों को खाने के फायदे
वजन को करें कम
डाइट में हरी सब्जियां अधिक मात्रा में शामिल करने से आपको वजन कम करने में काफी मदद मिलेगी। हरी सब्जियों में विटामिन-ए, विटामिन सी, कैल्शियम, पोटैशियम, फोलिक एसिड, फाइबर और मैग्नीशियम जैसे कई तत्व पाए जाते हैं। इसलिए अपनी डाइट में ब्रोकली, केल, लौकी, तरबूज, टमाटर, खीरा जैसी हरी सब्जियां जरूर शामिल करें।
बढ़े हुए यूरिक एसिड को कम करने में मदद करेगा एलोवेरा, ऐसे करें सेवन
एनीमिया में फायदेमंद
हरी सब्जियों में भरपूर मात्रा में आयरन के तत्व पाए जाते हैं जो शरीर की खून की कमी को पूरा करते हैं। इसलिए अपनी डाइट में पालक, मूली के पत्ते, मेथी, सरसों, सोया आदि जरूर शामिल करें।
दिमाग को करे तेज
हरी सब्जियों में अधिक मात्रा में विटामिन बी, फोलेट जैसे तत्व पाए जाते हैं जो आपके दिमाग को हेल्दी रखने के साथ एकाग्रता बढ़ाने और दिमाग तेज करने में मदद करते हैं। इसलिए अपनी डाइट में ब्रोकली, पालक, नींबू, खरबूज जैसी सब्जियां जरूर शामिल करें।
डायबिटीज के मरीज खाली पेट करें इस जूस का सेवन, ब्लड शुगर लेवल रहेगा कंट्रोल
तनाव को करे कम
हरी सब्जियों में प्रचुर मात्रा में मैग्नीशियम पाया जाता है। इसके साथ ही ये फोलेट के अच्छे सोर्स होते हैं जो आपके शरीर को डोपामाइन और सेरोटोनिन जैसे मूड सही करने वाले न्यूरोट्रांसमीटर का उत्पादन करने में मदद करता है। जिससे आप तनावमुक्त रहते हैं।
इम्यूनिटी को बनाए मजबूत
हरी सब्जियां आपकी इम्यूनिटी को भी मजबूत बनाने में मदद करती हैं। कई रिसर्च के अनुसार ब्रोकली, केल, अरुगुला जैसी हरी सब्जियों में एंटी ऑक्सीडेंट, एंटी इंफ्लेमेटरी गुए पाए जाते हैं जो रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करते हैं।
स्किन को रखें हेल्दी
अगर आप चाहते हैं कि आपकी स्किन हमेशा हेल्दी रहने के साथ जवां और चमकदार रहें तो इसके लिए रोजाना अपनी डाइट में हरी सब्जियां जरूर शामिल करें। क्योंकि हरी सब्जियों में विटामिन के साथ ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो आपके सेल्स को दोबारा बनाने के साथ बढ़ती उम्र में भी स्किन को हेल्दी रखते हैं।
आपको बता दें, हर साल 1 अक्टूबर को विश्व शाकाहारी दिवस मनाया जाता है, जिससे कि हर कोई शाकाहार खाने के प्रति जागरूक रहें।
Disclaimer: यह जानकारी आयुर्वेदिक नुस्खों के आधार पर लिखी गई है। इंडिया टीवी इनके सफल होने या इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। इनके इस्तेमाल से पहले चिकित्सक का परामर्श जरूर लें।