Highlights
- देश में किडनी की बीमारी तेजी से बढ़ रही है।
- आज यानी 10 मार्च को विश्व किडनी दिवस है।
- हर साल वर्ल्ड किडनी डे के लिए एक खास थीम तैयार किया जाता है।
World Kidney Day: देश में किडनी में कैंसर की बीमारी दिन प्रति दिन तेजी से बढ़ रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक 2040 तक यह मौत की 5वीं सबसे बड़ी वजह बन सकती है। इसलिए किडनी किडनी को हेल्दी रखने के तरीकों के बारे में जागरुकता फैलाने के लिए हर साल वर्ल्ड किडनी डे मनाया जाता है। आज यानी 10 मार्च को पूरी दुनिया में विश्व किडनी दिवस मनाया जाता है। ऐसे में आइए जानते हैं किडनी कैंसर के लक्षण के बारे में साथ ही जानिए इस साल की थीम के बारे में।
विश्व किडनी दिवस 2022 की थीम
हर साल वर्ल्ड किडनी डे के लिए एक खास थीम तैयार किया जाता है। इस साल वर्ल्ड किडनी डे 2022 की थीम 'किडनी हेल्थ फॉर ऑल' रखी गई है। इसका मतलब है कि सभी के लिए गुर्दे का स्वास्थ्य होना जरूरी है। ऐसे में आप भी किडनी को डैमेज होने से बचाने के लिए हेल्दी डाइट जरूर लें साथ ही नशे की सेवन से दूर रहें। इसके अलावा रेगुलर टेस्ट करवाते हैं।
जानिए क्या होता है किडनी कैंसर
किडनी कैंसर आपके किडनी यानी गुर्दा से शुरु होता है जो दिखने में मुट्ठी के आकार के बराबर होता है। यह रीढ़ की हड्डी के दोनों तरफ मौजूद होता है। वयस्कों में, रीनल सेल कार्सिनोमा एक किडनी कैंसर का ही प्रकार है। इसके अलावा छोटे बच्चों में विल्म्स ट्यूमर होने की आशंका अधिक होती है।
Zerodha के CEO नितिन कामत अपनी पत्नी के लिए हुए गंजे, पोस्ट शेयर कर कही ये बात
किडनी कैंसर के लक्षण
- हाई ब्ललड प्रेशर
- सांस लेने में तकलीफ होना या ब्लड के जमने के कारण पैरों में दर्द होना
- पेट में सूजन, दर्द या कोई गांठ होना
- त्वचा का सूखेपन या त्वचा में खुजली की समस्या होना
- पैरों, टखनों और हाथों में भी सूजन होना
- हड्डियां जो कि आसानी से टूट जाएं
- पेशाब में होने वाली किसी भी तरह की समस्या को नजरअंदाज न करें।
- बार-बार पेशाब महसूस होना, यूरिन से बदबू आना, खून आना आदि ये किडनी की समस्याओं का संकेत हो सकते हैं।
- लगातार थका हुआ महसूस करना
- वजन तेजी से घटना
- बिना किसी वजह बुखार होना
- बढ़े हुए लिम्फ नोड्स
No Smoking Day 2022: स्मोकिंग की लग गई है लत तो इन आयुर्वेदिक तरीकों से पाएं छुटकारा
Disclaimer: यह जानकारी सामान्य ज्ञान के आधार पर लिखी गई है इंडिया टीवी इनके सफल होने या इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। इनके इस्तेमाल से पहले चिकित्सक का परामर्श जरूर लें।