Highlights
- हर साल 28 जुलाई के दिन ‘वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे’ मनाया जाता है
- WHO की रिपोर्ट के मुताबिक हर साल हेपेटाइटिस से लगभग 11 लाख लोगों मौत होती है
World Hepatitis Day 2022: हमारे देश में ऐसी कई तरह की बीमारियां मौजूद हैं जिनके बारे में लोगों को ज्यादा जानकारी नहीं है। किसी भी बीमारी की सही जानकारी न होना आपके लिए जानलेवा साबित हो सकता है। ऐसी ही एक बीमारी है हेपेटाइटिस की। हर साल 28 जुलाई के दिन ‘वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे’ मनाया जाता है और लोगों का जागरूक किया जाता है। हेपेटाइटिस यानी लिवर पर सूजन का आना।
हेपेटाइटिस इंफेक्शन से कई जानलेवा बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) की रिपोर्ट के मुताबिक हर साल हेपेटाइटिस की वजह से लगभग 11 लाख लोगों मौतें होती हैं। इन 11 लाख लोगों की संख्या में हर उम्र के लोग शामिल होते हैं।
Hot Water Health Benefits: बढ़ती उम्र को घटाने में गर्म पानी है बेहद कारगर, जानिए इसके अन्य बेहतरीन लाभ
हेपेटाइटिस इंफेक्शन क्या होता है
हेपेटाइटिस एक वायरल इंफेक्शन होता है। जिसके होने से लिवर पर सूजन आने लगती है। सूजन आने की वजह से लिवर पर काफी बुरा असर पड़ता है। हेपेटाइटिस कई तरह के होते हैं। लेकिन सबसे ज्यादा होने वाले हेपेटाइटिस A, हेपेटाइटिस B और हेपेटाइटिस C हैं। यदि इन तीनों कंडीशन में से किसी से भी कोई व्यक्ति गुजर रहा है। तो उसके लिवर फेलियर या लिवर कैंसर के चांस काफी बढ़ जाते हैं। इसलिए सही समय पर इसका इलाज करना बेहद जरूरी होता है।
Kidney stone: केले और नारियल पानी को डाइट में शामिल कर पथरी की समस्या को करें गुड बाय
हेपेटाइटिस के प्रमुख लक्षण
- पेट में दर्द होना
- शरीर पर सूजन होना
- उल्टियां करना
- वजन का अचानक से कम होना
- भूख न लगना
- आंखों के नीचे पीलापन आना
दांत दर्द, पेट दर्द से लेकर कमर दर्द तक, आपके घर के मसालों में है हर दर्द का इलाज
हेपेटाइटिस से कैसे करें बचाव
- जल्द से जल्द वैक्सनी लगवाएं
- ब्लड की स्क्रीनिंग करवा लें
- एल्कोहल का सेवन बंद कर दें
- हेल्दी डाइट का सेवन करें
- तकलीफ होने पर डॉक्टर की सलाह लें
(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)