Highlights
- सर्दियों में रखें अपनी सेहत का खास ख्याल
- डाइट में शामिल करें गर्म तासीर वाली चीजें
आप सुबह के समय किन चीजों का सेवन करते हैं यह ध्यान रखना बेहद जरूरी हैं। क्योंकि आपकी दिनभर एनर्जी सुबह की डाइट पर निर्भर है। खासकर सर्दियों के मौसम में। ठंड के मौसम में वायरल इंफेक्शन होने के चांसेस सबसे अधिक होते हैं। इसके साथ ही इम्यूनिटी कमजोर होती है, जिसके कारण आप तेजी से बुखार, सर्दी-जुकाम आदि की समस्या से ग्रस्त हो जाते हैं। इसलिए डाइट में ऐसी चीजें शामिल करना चाहिए, जिससे आपकी इम्यूनिटी मजबूत होने के साथ शरीर गर्म रहें।
एक्सपर्ट के अनुसार सर्दियों में खाली पेट ऐसी चीजों का सेवन करना चाहिए, जिससे आप दिनभर एनर्जी से फुल रहने के साथ हर रोग से दूर रहें। जानिए ऐसी ही कुछ चीजों के बारे में जिसके साथ आप अपने दिन की शुरूआत करें।
तेजी से वजन घटाने और पेट अंदर करने के लिए बस रोजाना पिएं ये ड्रिंक, जल्द दिखेगा असर
गर्म पानी और नींबू
आप अपने दिन की शुरूआत एक गिलास गुनगुने पानी में नींबू और थोड़ा सा शहद डालकर कर सकते हैं। इसका सेवन करने से आपके शरीर से विषाक्त तत्व बाहर निकलेंगे, जिससे आपका पाचन तंत्र ठीक ढंग से काम करेगा और वजन कम करने में भी मदद मिलेगी।
बादाम
मैग्नीशियम, विटामिन ई, प्रोटीन, फाइबर, ओमेगा 3 और ओमेगा 6 जैसे तत्वों से भरपूर बादाम सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। आप रोजाना 3-4 बादाम का सेवन कर सकते है। बता दें कि बादाम की तासीर गर्म होती हैं। इसके लिए आप चाहे तो रात को पानी में बादाम को भिगो दें और सुबह इनका सेवन करें। इससे भी आपका शरीर गर्म रहेगा।
डायबिटीज के मरीज ऐसे करें सदाबहार फूल का सेवन, लेवल में रहेगा ब्लड शुगर
अंजीर-मुनक्का
औषधीय गुणों से भरपूर अंजीर और मुनक्का को भी अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं। रात को सोने से पहले 2 अंजीर और 2-3 मुनक्का के साथ 3-4 अखरोट को भिगो दें और सुबह पानी के साथ-साथ इनका सेवन कर लें। इससे आपका शरीर गर्म रहने के साथ कई अन्य बीमारियों से भी छुटकारा मिलेगा।
पपीता
पपीता पाचन तंत्र के लिए अच्छा मात्रा जाता है। रोजाना सुबह के समय इसका सेवन करने से आपके आंतों की ठीक ढंग से सफाई होगी, जिसके कारण आपको कब्ज, एसिडिटी जैसी समस्याओं से छुटकारा मिलेगा। साथ ही वजन भी कम होगा।
Disclaimer: यह जानकारी आयुर्वेदिक नुस्खों के आधार पर लिखी गई है। इंडिया टीवी इनके सफल होने या इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। इनके इस्तेमाल से पहले चिकित्सक का परामर्श जरूर लें।