Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. किसी दूसरे का जूठा क्यों नहीं खाना चाहिए? हो सकते हैं इन बीमारियों के शिकार

किसी दूसरे का जूठा क्यों नहीं खाना चाहिए? हो सकते हैं इन बीमारियों के शिकार

जूठा खाने के नुकसान: अक्सर हम सब खाना या ड्रिंक्स शेयर कर लेते हैं। लेकिन, कभी आपने सोचा है कि जूठा खाना खाने से क्या हो सकता है। जानते हैं इस बारे में विस्तार से।

Written By: Pallavi Kumari
Published on: July 21, 2023 17:20 IST
 sharing_food_side_effects- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL sharing_food_side_effects

जूठा खाने के नुकसान: शेयरिंग की आदत वैसे तो अच्छी है, लेकिन कई बार आपको इसका नुकसान उठाना पड़ सकता है। जी हां, दरअसल आप जब चीजों को शेयर करके खाते हैं तो, ये एक प्रकार से जूठा होता है जिसे खाना आपके लिए नुकसानदेह हो सकता है। क्योंकि जब आप जूठा खा रहे होते हैं तो सिर्फ खाना ही शेयर नहीं कर रहे होते बल्कि, इसके साथ इंफेक्शन और बीमारियों को भी शेयर कर रहे होते हैं। इससे आप कई गंभीर बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं। कैसे, जानते हैं इस बारे में विस्तार से।

किसी दूसरे का जूठा क्यों नहीं खाना चाहिए-What happens when you share food? 

साइंस की मानें तो, जब आप खाना शेयर करते हैं तो कई प्रकार से बैक्टीरियल और वायरल इंफेक्शन को शेयर करते हैं। दरअसल, इसे ऐसे समझें कि जब आप उंगलियों से किसी चीज को पकड़कर शेयर करते हैं जैसी कि किसी एक प्लेट से खाना खाना तो आप कुछ बैक्टारियल इंफेक्शन को शेयर करते हैं। जब एक खाने की चीज से कई लोग बाइट लेते हैं तो, आप ओरल इंफेक्शन को शेयर करते हैं। इसके अलावा जब आप ड्रिंक्स को शेयर करते हैं तो, थूक के ड्रापलेट्स के साथ वायरल इंफेक्शन को शेयर कर सकते हैं।  

Risk of sharing food

Image Source : SOCIAL
Risk of sharing food

दिल को दुरुस्त रखने के लिए खाएं सहजन के फूल, इन 3 स्थितियों में है बेहद कारगर

जूठा खाने से कौन सी बीमारी होती है-Risk of sharing food in Hindi

जूठा खाने से आपको कई प्रकार की बीमारियां हो सकती हैं। जैसे कि

-सबसे पहले मुंह में छाले हो सकते हैं।
-जीभ पर दाने निकल सकते हैं।
-जूठा खाने से थूक के द्नारा आपको गले का इंफेक्शन हो सकता है।
-फेफड़े के ज्यादातर इंफेक्शन जूठा खाने के दौरान एक से दूसरे व्यक्ति तक फैल सकते हैं।
-वायरल इंफेक्शन जो कि हेयर ड्रापलेट्ल की वजह से फैलते हैं, इसका एक कारण इन्फेक्टेड व्यक्ति का जूठा खाना हो सकता है।

हर्निया की समस्या में करें ये 4 योगासन, स्वामी रामदेव से जानें उपचार

तो, इन तमाम बातों को जानकर जूठा खाना बंद करें। शेयरिंग अच्छा है लेकिन, इसका एक तरीका सीखें। जैसे कि अगर आपको किसी एक चीज को शेयर करके खाना है तो पहले उसे काट कर बांट लें या फिर इसे तोड़ कर उसके टुकड़े कर लें। फिर उसे खाएं। लेकिन, आपको किसी 1 चीज में बार-बार मुंह से बाइट लगाकर खाने से बचना चाहिए।

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement