Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. वर्क फ्रॉम होम करते-करते कहीं आप तो नहीं हो रहे इस बीमारी का शिकार, बचने के लिए अपनाएं ये उपाय

वर्क फ्रॉम होम करते-करते कहीं आप तो नहीं हो रहे इस बीमारी का शिकार, बचने के लिए अपनाएं ये उपाय

कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए ज्यादातर लोग इस वक्त घर से ही ऑफिस का काम कर रहे हैं। लेकिन क्या आपको पता है लगातार कंप्यूटर पर आंखें गढ़ाए रहने से आप इस बीमारी की चपेट में आ सकते हैं।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : July 23, 2020 14:34 IST
Headache
Image Source : INSTAGRAM/OSTEOWELLBEING Headache

कोरोना वायरस के प्रकोप के बाद लोग घर से काम कर रहे हैं। किसी को घर से काम करते हुए 5 महीने तो किसी को 2-3 महीने हो चुके हैं। वर्क फ्रॉम होम लोगों को इसलिए दिया गया ताकि वो घर पर रहें और इस वायरस के कहर से बचे रहें। हालांकि घर से काम करने पर लोगों पर काम का दबाव ज्यादा है। शिफ्ट टाइमिंग भी बढ़ा दी गई हैं जिसके कारण उन्हें 9 घंटे से ज्यादा कंप्यूटर के सामने बैठकर काम करना पड़ रहा है। लेकिन क्या आपको पता है घर पर रहकर ही आप एक और बीमारी के शिकार हो रहे हैं। इस बीमारी के लक्षण तो आपको दिख रहे हैं लेकिन आप उसे लगातार इग्नोर कर रहे हैं। ये बीमारी कंप्यूटर विजन सिंड्रोम है। जानें क्या है कंप्यूटर विजन सिंड्रोम, लक्षण और बचने का उपाय।

क्या है कंप्यूटर विजन सिंड्रोम 

लगातार एक जगह बैठकर कंप्यूटर आंखें गढ़ाए रहने की वजह से लोग कंप्यूटर विजन सिंड्रोम का शिकार हो रहे हैं। कंप्यूटर विजन सिंड्रोम आंखों पर असर डालता है। यहां तक कि एम्स के डॉक्टर्स ने भी इसे लेकर सख्त चेतावनी दी है। 

कंप्यूटर विजन सिंड्रोम के लक्षण

  • आंखों और सिर में दर्द होना
  • आंख का पानी सूख जाना
  • कंप्यूटर देखते वक्त आंखों पर बहुत जोर पड़ना
  • आंख से पानी निकलना 
  • सिरदर्द के साथ आंखों में भारीपन लगना
  • आंख से स्क्रीन देखते वक्त धुंधला दिखाई देना

उपाय

  • ऑफिस का काम करते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि जो भी आप देख रहे हैं वो थोड़ा बड़ा करके ही देखें। 
  • कंप्यूटर स्क्रीन से आंखों की निश्चित दूरी जरूरी
  • लैपटॉप और आंखों के बीच एक फीट की दूरी जरूर रखें
  • लैपटॉप ज्यादा पास से देखने से बचें
  • स्क्रीन देखते वक्त कई लोग पलकें झपकाना भूल जाते हैं। यहां तक कि कई मिनट तक बिना पलकें झपकाए स्क्रीन देखते रहते हैं। ऐसा करने से बचें।
  • स्क्रीन देखते समय पलकों को झपकाना न भूलें। पलकें न झपकाने से आंखी की टियर यानी कि आंसुओं की लेयर सूख जाती है। इसके क्वालिटी भी खराब होने लगती है। इससे बचने के लिए पलकों को झपकाना न भूलें।
  • लगातार स्क्रीन के सामने बैठने से बचें। शिफ्ट टाइमिंग के दौरान ब्रेक लें और आंखों पर पानी के छीटे डालें। 

अन्य खबरों के लिए करें क्लिक

एनीमिया मरीज अपनी डाइट में शामिल करें ये 6 चीजें, जल्दी होगा फायदा

क्या आपके मुंह से आ रही है बदबू? ट्राई करें ये 7 घरेलू नुस्खे, इंस्टेंट मिलेगा आराम

थायराइड की समस्या से तुंरत राहत दिलाएंगे ये 7 शानदार फूड्स, आज से ही करें अपनी डाइट में शामिल

कब्ज की समस्या हैं परेशान तो आजमाएं ये घरेलू उपाय, 30 मिनट में मिलेगी राहत

चीनी छोड़नी है तो उसके बदले इस्तेमाल कीजिए ये 5 चीजें, मोटापा और डायबिटीज से रहेंगे दूर

तेजी से वजन घटाने में कारगर है डीटॉक्स वॉटर, जानिए घर पर इसे कैसे बनाएं

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement