Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. दालचीनी की जगह कहीं आप खा तो नहीं रहे अमरूद की छाल, आज ही जानें असली और नकली का अंतर

दालचीनी की जगह कहीं आप खा तो नहीं रहे अमरूद की छाल, आज ही जानें असली और नकली का अंतर

नकली दालचीनी आजकल बाजारों में खूब बिक रही है। ऐसे में आप सही और शुद्ध दालचीनी की पहचान कैसे करें। जानते हैं इन असली और नकली का फर्क।

Written By: Pallavi Kumari
Published : Aug 29, 2023 11:34 IST, Updated : Aug 29, 2023 11:34 IST
 real cinnamon and fake cinnamon
Image Source : SOCIAL real cinnamon and fake cinnamon

दालचीनी जिसका इस्तेमाल हम और आप खाने और लगाने के लिए करते हैं, ये नकली भी हो सकता है। दरअसल, बाजार में दालचीनी के नाम (Fake Cinnamon)  पर कई पेड़ों की छाल बिक रही हैं। जैसे कि अमरूद और कैसिया की छाल। दरअसर, एक नजर में आप इनकी रूप रंगत को देखकर धोखा खा सकते हैं और इसके पीछे पैसा बर्बाद कर सकते हैं। जबकि, अगर आप थोड़ा सा ध्यान दें तो असली और नकली दालचीनी का अंतर (difference between real cinnamon and fake cinnamon) समझ सकते हैं। कैसे, जानते हैं इस बार में विस्तार से।

असली और नकली दालचीनी में कैसे करें पहचान-Original and Fake Cinnamon in Hindi

1.असली दालचीनी की परत चिकनी होती है

असली दालचीनी की परत ऊपर से थोड़ी चिकनी होती है। इसलिए जब भी आप दालचीनी खरीदने जाएं तो इस बात को याद रखें कि दालचीनी की परत को ध्यान से देखें और छूकर खरीदें। इनकी जगह अगर अमरूद और कैसिया (Cassia Cinnamon) की छाल होगी तो वो खुरदुरी महसूस होगी। साथ ही इनकी बनावट असली दालचीनी जैसी नहीं होगी। 

अगर आपके चेहरे की चर्बी बढ़ रही है तो हो जाएं सतर्क, इन 4 गड़बड़ियों की ओर है सीधा संकेत

2. पतली रोल सी होती है दालचीनी

अगर आप दालचीनी को देखें तो समझ जाएंगे कि ये एक पतली रोल सी होती है। ये इतनी नाजुक होती है कि छूते ही टूट सकती है। जबकि, आप नकली दालचीनी को देखेंगे तो ये छाल के रूप में होगा जिसमें रोल जैसी कोई चीज नहीं होगी या होगा भी तो खोखला सा होगा। ये टूटा और बिखरा हुआ मोटा-मोटा सा छाल होगा।

 real cinnamon

Image Source : SOCIAL
real cinnamon

क्या हार्ट अटैक के लक्षण पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग होते हैं? जानें कब होना है सावधान

3. रंग और गंध से पता करें फर्क

दालचीनी की आप रंग और गंध से इनका फर्क पता कर सकते हैं। दरअसल, असली दालचीनी का रंग हल्का भूरा होता है तो, नकली दालचीनी का रंग गहरा भूरा हो सकता है। इसके अलावा जब आप छूकर देखेंगे तो नकली दालचीनी का रंग आपके हाथों में लग जाएगा, क्योंकि कई बार इनपर रंग चढ़ाया जाता है। जबकि, असली वाली दालचीनी का रंग नहीं निकलता है। साथ ही अब गंध की बात करें तो नकली वाली दालचीनी की की खुशबू तीखी और अजीब सी आती है। जबकि, असली वाली दालचीनी की गंध मीठी सी होती है। 

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement