Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. अल्जाइमर और डिमेंशिया में क्या अंतर है? आसान भाषा में समझें इसके लक्षण

अल्जाइमर और डिमेंशिया में क्या अंतर है? आसान भाषा में समझें इसके लक्षण

लोग इस बात में कंफ्यूज रहते हैं कि अल्जाइमर और डिमेंशिया एक ही बीमारी हैं या फिर अलग-अलग (difference between dementia and Alzheimer's), आइए जानते हैं दोनों में क्या अंतर है।

Written By: Akanksha Tiwari @akankshamini
Published on: August 17, 2023 6:00 IST
difference between dementia and Alzheimer - India TV Hindi
Image Source : FREEPIK difference between dementia and Alzheimer

दुनियाभर में अल्जाइमर और डिमेंशिया के कई मरीज हैं, इन बीमारियों के कई लक्षण एक जैसे हैं, जिसके कारण लोग इन्हें एक समझ बैठते हैं। यहां हम आपको अल्जाइमर और डिमेंशिया में क्या अंतर है और दोनों एक दूसरे से कैसे जुड़ती हैं, इसका जवाब देने वाले हैं। बढ़ती उम्र के साथ ही इन दोनों बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है, जिसके लक्षणों में याददाश्त का कमजोर होना और सोचने में मुश्किल होना जैसे लक्षण दिखते हैं। आइए जानते हैं अल्जाइमर और डिमेंशिया के बीच क्या अंतर है।

अल्जाइमर और डिमेंशिया के बीच अंतर (Difference Between Alzheimer And Dementia)

डिमेंशिया क्या है (What Is Dementia)

WHO के मुताबिक, दुनियाभर में 55 मिलियन से ज्यादा लोग डिमेंशिया के साथ जी रहे हैं। डिमेंशिया एक सिंड्रोम है न कि बीमारी। सिंड्रोम कई लक्षणों का एक समूह होता है, जिसका कोई खास इलाज संभव नहीं है। डिमेंशिया मेंटल हेल्थ को प्रभावित करता है, इसके होने के कई कारण हो सकते हैं। लोगों में एक से ज्यादा प्रकार का डिमेंशिया हो सकता है, जिसे मिक्सड डिमेंशिया (mixed dementia) कहा जाता है। इससे प्रभावित लोगों में डिमेंशिया के कई लक्षण देखने को मिलते हैं। 

डिमेंशिया के लक्षण (Symptoms Of Dementia)

  1. नाम और चेहरों को याद करने में मुश्किल
  2. चीजों को रखकर बहुत जल्दी भूलना
  3. निर्णय लेने में देरी
  4. बातचीत के बीच में अक्सर बातें भूलना
  5. कंफ्यूजन महसूस होना

अल्जाइमर क्या है (What is Alzheimer’s disease)

अल्जाइमर एक ऐसी डिजीज है, जिसमें धीरे-धीरे लोग अपनी याददाश्त खोने लगते हैं और दिमाग का काम करना कम हो जाता है। अल्जाइमर होने का कारण अब तक अज्ञात है और इसका इलाज भी अब तक संभव नहीं है। अल्जाइमर के लक्षण ज्यादातर 65 की उम्र के बाद देखने को मिलते हैं।

अल्जाइमर रोग से पीड़ित लोगों में, दिमाग की कोशिकाएं मर जाती हैं और मस्तिष्क कोशिकाओं के बीच संबंध टूट सकता है। प्रमुख लक्षणों में से एक दिमाग में प्रोटीन जमा होना है जिसे प्लाक और टेंगल्स (plaques and tangles) कहा जाता है। प्लाक प्रोटीन के एक समूह होता है जो न्यूरॉन्स के बीच कम्यूनिकेशन को रोक सकते हैं। टैंगल्स प्रोटीन होते हैं जो एक साथ मुड़ते हैं जिससे स्वस्थ दिमाग की कोशिकाएं मर जाती हैं।

अल्जाइमर के लक्षण (Symptoms Of Alzheimer)

  1. बातचीत या घटनाओं को याद न रख पाना
  2. कंफ्यूज रहना
  3. एंग्जाइटी
  4. डिप्रेशन
  5. हाव-भाव में बदलाव
  6. बोलने, निगलने या चलने में परेशानी
  7. सही निर्णय न ले पाना

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

यह भी पढ़ें: अच्छा तो, इन 2 विटामिन की कमी से भी बढ़ता है मोटापा! जानें कैसे स्लो कर देता Body Metabolism

क्या चाय, कॉफी से बेहतर है? जानें सुबह सबसे पहले किसका सेवन है ज्यादा सही ऑप्शन

बड़ी काम की चीज है लाजवंती, पत्तों से लेकर जड़ों तक में छिपे हैं कई औषधीय गुण

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement