Monday, November 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. ब्रेन स्ट्रोक और ब्रेन हैमरेज में क्या है अंतर?...अटैक आते ही कर लिया यह काम तो बच सकती है जान

ब्रेन स्ट्रोक और ब्रेन हैमरेज में क्या है अंतर?...अटैक आते ही कर लिया यह काम तो बच सकती है जान

ब्रेन स्ट्रोक और ब्रेन हैमरेज दोनों का ही नाम तो आपने सुना होगा, लेकिन ज्यादातर लोग इन दोनों के अंतर को नहीं समझते हैं। जबकि हर किसी व्यक्ति को इसके अंतर को पहचानना जरूरी है, क्योंकि यह मरीज की जान बचाने में बेहद मददगार साबित हो सकता है।

Edited By: India TV News Desk
Published on: February 09, 2023 23:02 IST
प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : FILE प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली। ब्रेन स्ट्रोक और ब्रेन हैमरेज दोनों का ही नाम तो आपने सुना होगा, लेकिन ज्यादातर लोग इन दोनों के अंतर को नहीं समझते हैं। जबकि हर किसी व्यक्ति को इसके अंतर को पहचानना जरूरी है, क्योंकि यह मरीज की जान बचाने में बेहद मददगार साबित हो सकता है। तो आइए आपको हम बताते हैं कि ब्रेन स्ट्रोक और ब्रेन हैमरेज है क्या? अगर किसी मरीज को इसका अटैक आ जाए तो फिर उसकी जान कैसे बचाई जा सकती है और उसका इलाज क्या है?

फोर्टिस अस्पताल, नोएडा में ब्रेन एंड स्पाइन सर्जरी के डायरेक्टर व चंडीगढ़ पीजीआइ के पूर्व कंसलटेंट रहे डॉ राहुल गुप्ता कहते हैं कि ब्रेन स्ट्रोक और ब्रेन हैमरेज में एक बेसिक अंतर है। दरअसल ब्रेन स्ट्रोक दो प्रकार का होता है। पहला इस्किमिक ब्रेन स्ट्रोक और दूसरा हेमोरेजिक ब्रेन स्ट्रोक। हेमोरेजिक ब्रेन स्ट्रोक को ही ब्रेन हैमरेज भी कहा जाता है। इस्किमिक ब्रेन स्ट्रोक या अटैक तब होता है, जब दिमाग में खून पहुंचाने वाली नसों में किसी तरह से रुकावट आ जाती है और खून का संचार बाधित हो जाता है। देश के 85 फीसदी लोगों में इस्किमिक ब्रेन स्ट्रोक ही होता है। इसे लाइफ़स्टाइल डिजीज भी कहते हैं। जबकि हेमोरेजिक ब्रेन स्ट्रोक या ब्रेन हैमरेज तब होता है, जब विभिन्न वजहों से दिमाग में खून पहुंचाने वाली नसें फट जाती हैं। करीब 15 फ़ीसदी लोगों में हेमोरेजिक ब्रेन स्ट्रोक या ब्रेन हैमरेज होता है।

 

इस्किमिक ब्रेन स्ट्रोक का कारण

इस्किमिक स्ट्रोक का कारण डायबिटीज, हाइपरटेंशन, स्मोकिंग, खान-पान में गड़बड़ी, लिपिड कोलेस्ट्रॉल का बढ़ना है। इससे ब्लड वेसेल्स पतली हो जाती हैं और उसके अंदर चर्बी जमने से वह जाम हो जाती हैं। ऐसे में खून आगे नहीं जाता। कुछ लोगों में यदि हार्ट की प्रॉब्लम है तो हार्ट के अंदर खास करके एट्रील फिब्रीलेशन है तो हार्ट के ब्लड में छोटे-छोटे गुत्थे या क्लॉट बन जाते हैं और वो गलती से ब्रेन की ओर चले गए तो उसकी साइज के अनुसार ब्रेन की ब्लड वेसेल्स ब्लॉक हो जाती है। इससे आगे ब्लड की सप्लाई नहीं जाती। यह यंग लोगों में दिखने लगा है। इस्किमिक ब्रेन स्ट्रोक होने पर व्यक्ति बेहोश हो सकता है, चक्कर आ सकता है। शरीर के एक तरफ के अंग में शून्यता आ सकती है। चेहरा टेंढ़ा हो सकता है या आवाज भी जा सकती है।

हेमोरेजिक ब्रेन स्ट्रोक का कारण
हेमोरेजिक ब्रेन स्ट्रोक या ब्रेन हैमरेज 99 फ़ीसदी लोगों में ब्लड वेसल्स यानी खून की नसें फटने के कारण होता है। सिर दर्द या बेहोश होना इसका मुख्य लक्षण है।
पहले से यदि ब्लड वेसेल्स खराब है, उसमें कोई डैमेज या गुब्बारा बना हुआ है, जिसे एन्यूरिज्म कहते हैं या फिर नसों में कोई खराबी है, जिसे आर्टरीवेनस मालफॉर्मेशन (एवीएम) कहते हैं अथवा बहुत अधिक हाईपरटेंशन है, जिसकी वजह से ब्रेन के अंदर बहुत बारीक-बारीक छोटे-छोटे बैलून बन जाते हैं, जिसे वेरी एन्यूरिज्म कहते हैं तो उनके फटने से भी हेमोरेजिक ब्रेन स्ट्रोक हो जाता है। कई बार ब्लड प्रेशर फ्लक्चुएट करने से भी दिमाग की नस फट सकती है। सर्दियों में ये चीज ज्यादा आती है। 

 इलाज
डॉ राहुल गुप्ता कहते हैं कि अगर ब्लड वेसेल्स में काफी डैमेज हुआ है, नसें फट गई हैं, गुब्बारा बन गया है या नसों में बचपन से कोई समस्या है। उस केस में आपरेशन करके उसे रिपेयर किया जाता है। ताकि दोबारा ब्लीडिंग न हो। जबकि माइल्ड ब्लीडिंग को दवाइयों से ठीक किया जाता है। अगर ब्रेन स्कीमिया हुआ है यानि ब्लड वेसेल्स बंद हो गई और रक्त की सप्लाई नहीं जा रही, तो उसमें तुरंत उस हिस्से का जो डैमेज है वो सीटी स्कैन में नजर आएगा। उस ब्लॉकेज को दवाइयों से या विशेष तकनीकि से दूर कर दिया जाता है। वह कहते हैं कि स्ट्रोक होने से 4 से 6 घंटे के अंदर ऐसे अस्पताल पहुंचे जहां बेहतरीन न्यूरो सर्जन, न्यूरोलॉजिस्ट, सीटी स्कैन, सीटी एंजियोग्राफी, एमआरआइ, हार्ट का इकोकार्डियोग्राफी करने की सुविधाएं मौजूद हों। तब रोगी की जन बचाई जा सकती है। इधर_ उधर जाने में इससे अधिक समय खराब किया तो यह उसकी जान के लिए घातक हो सकता है।

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement