गर्मियों में एक्सरसाइज कब करें: मौसम चाहे जो भी हो एक्सरसाइज करना बेहद जरूरी है। ये आपको मानसिक और शारीरिक दोनों तौर पर स्वस्थ रहने में मदद करता है। लेकिन, गर्मियों में जब तापमान 50 के करीब पहुंचने को है और लोगों के लिए घर के बाहर या अंदर रहना भी मुश्किल हो रहा है तो, एक्सरसाइज करना थोड़ा और मुश्किल हो जाता है। क्योंकि, तापमान बढ़ने के साथ फिजिकल एक्टिविटी को करना ब्लड सर्कुलेशन को और तेजी से बढ़ाता है। ऐसे में आइए, जानते हैं गर्मियों में एक्सरसाइज कब करें।
गर्मियों में एक्सरसाइज कब करें-best time to do exercise in summer in hindi
गर्मियों में एक्सरसाइज करने के लिए उस वक्त का चुनाव करें जब वातावरण में तापमान कम हो और थोड़ी हवा चल रही हो। ऐसे में सुबह के 4 बजे से 7 बजे तक में आपको आस-पास का तापमान, दिन और रात की तुलना में कम मिलेगा। इसी समय के बीच में आप 5 से 6 या 7 बजे तक भी एक्सरसाइज कर लें। इसमें भी सबसे अच्छा समय सुबह 5:30 से 6:30 से होगा जिस बीच आस-पास तापमान में थोड़ी कम होगी और आप एक्सरसाइज कर पाएंगें। क्योंकि, सूर्य उदय 5:00 बजे तक हो रहा है और दो घंटे बाद वातावरण में इसकी गर्माहट बढ़ने लगती है जिससे एक्सरसाइज करना मुश्किल हो जाता है।
क्या 1 सप्ताह के भीतर खून की कमी को दूर किया जा सकता है? जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट
गर्मियों में एक्सरसाइज करते समय इन बातों का रखें ध्यान-Do's and Dont's of exercising in summer
-गर्मियों में एक्सरसाइज करते समय सबसे पहले इस बात का ध्यान रखें कि हल्के कपड़ों में एक्सरसाइज करें।
-एक्सरसाइज से पहले, ढेर सारा पानी पी लें।
-एक्सरसाइज के दौरान पानी की एक बोतल साथ रखें।
-सनस्क्रीन लगा लें और तब एक्सरसाइज करें।
-एक्सरसाइज के दौरान अपने पास गीला तौलिया भी रखें।
गर्मियों में पता भी नहीं चलेगा और हो जाएंगे आप इन 5 बीमारियों के शिकार, कारण बस पानी की कमी
ध्यान दें कि एक्सरसाइज उतना ही करें जितने में आपको कोई परेशानी न हो। दूसरा, अगर आपको ज्यादा दिक्कत हो रही हो तो वॉक और हल्के एक्सरसाइज करें।