Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. इन बातों की गांठ बांध लेंगे तो कम हो जाएगा बढ़ा हुआ यूरिक एसिड, दर्द से मिलेगा छुटकारा

इन बातों की गांठ बांध लेंगे तो कम हो जाएगा बढ़ा हुआ यूरिक एसिड, दर्द से मिलेगा छुटकारा

Uric Acid Home Remedies: हाई यूरिक एसिड आपकी पूरी सेहत को प्रभावित कर सकता है। इसलिए यूरिक एसिड को कंट्रोल रखना जरूरी है। आप दवाओं के अलावा कुछ हेल्दी आदतों और इन छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखते भी यूरिक एसिड को कंट्रोल कर सकते हैं।

Written By: Bharti Singh
Published : Mar 20, 2024 18:29 IST, Updated : Mar 20, 2024 18:29 IST
यूरिक एसिड को कैसे कंट्रोल करें
Image Source : FREEPIK यूरिक एसिड को कैसे कंट्रोल करें

यूरिक एसिड के बढ़ने से जोड़ों में दर्द की समस्या पैदा हो जाती है। यूरिक एसिड एक तरह का केमिकल कंपाउंड है और प्यूरिन वाली चीजें खाने से बनता है। हालांकि शरीर में हमारी किडनी यूरिक एसिड को फिल्टर करके बाहर निकाल देती है। लेकिन जब यूरिक एसिड ज्यादा बढ़ जाता है तो ये शरीर के दूसरे हिस्सों में भी फैलने लगता है। खासकर यूरिक एसिड के क्रिस्टल्स पैर और हाथ की उंगलियों में जमने लगते हैं। ऐसे में जोड़ों में सूजन और फिर दर्द शुरू हो जाता है। पैर के अंगूठे सूज जाते हैं और गाउट की समस्या होने लगती है। डाइट और लाइफस्टाइल से हाई यूरिक एसिड को आसानी से कंट्रोल किया जा सकता है। इन बातों का ध्यान रखने से यूरिक एसिड कम होने लगेगा।

हाई यूरिक एसिड को कैसे कम करें 

  1. यूरिक एसिड को अगर कंट्रोल करना है तो आपको दिनभर में पर्याप्त मात्रा में पानी पीना चाहिए। पानी शरीर में जमा गंदे टॉक्सिंस को बाहर निकालता है और जमा यूरिक एसिड को भी फ्लश करता है।

  2. डाइट में प्यूरिन वाले भोजन का सेवन कम कर दें। इससे तेजी से यूरिक एसिड कम होता है। आपको उन चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए, जिनमें प्यूरिन पाया जाता है। जैसे मटन, ड्राई बींस, मशरूम, सार्डिन और फूलगोभी में प्यूरिन ज्यादा होता है।

  3. खाने में ज्यादा से ज्यादा फाइबर वाली चीजों को शामिल करें। इससे यूरिक एसिड कंट्रोल हो सकता है। फाइबर के लिए आप खाने में ओट्स, दलिया, साबुत अनाज, फल और सब्जियों को शामिल करें। इससे हाई यूरिक एसिड कंट्रोल रहेगा।

  4. हाई यूरिक एसिड के मरीज के लिए चीनी और शुगर वाली चीजें नुकसानदायक साबित होती हैं। आपको शुगर से भरपूर चीजों का सेवन करने से बचना चाहिए। इससे यूरिक एसिड बढ़ सकता है। खासतौर से पैकेट बंद चीजें कम खाएं।

  5. हाई यूरिक एसिड के मरीज को डाइट में कुछ आयुर्वेदिक उपाय जैसे गिलोय का सेवन करना चाहिए। इसके अलावा त्रिफला खाने से भी बॉडी डिटॉक्स होती है। हल्दी को भी डाइट में शामिल करने से हाई यूरिक एसिड के मरीजों को फायदा मिलता है।

रंग में भंग न पड़ जाए, होली पर केमिकल वाले रंग लगाने से त्वचा और आंख में हो सकती हैं ये परेशानी

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement