Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. Chilblains: सर्दी आते ही शुरू हुई ये बीमारी, क्या आपकी उंगलियां भी पड़ गई है नीली? जानें क्या है माजरा

Chilblains: सर्दी आते ही शुरू हुई ये बीमारी, क्या आपकी उंगलियां भी पड़ गई है नीली? जानें क्या है माजरा

Chilblains: सर्दियों में अक्सर लोग बताते हैं कि उनके पैर और हाथों की उंगलियों में दर्द हो रहा है या ठंड के मारे इसमें सूजन आ गई है। तो, इसका कारण ये बीमारी है। जानते हैं क्या है वजह और बचाव के उपाय।

Written By: Pallavi Kumari @Shabdita_Pallav
Published : Dec 28, 2023 10:41 IST, Updated : Dec 28, 2023 10:41 IST
chilblains causes
Image Source : SOCIAL chilblains causes

Chilblains: सर्दियों में अक्सर लोग इस बीमारी की शिकायत करते हैं। दरअसल, ये बीमारी खासतौर पर इसी मौसम में होती है जब ठंडक की वजह से हाथ-पैरों में अलग-अलग प्रकार के लक्षण देखे जाते हैं।  जैसे हाथों की उंगलियां लाल हो जाती हैं तो, पैरों पर ठंडक की वजह से लाल-लाल चकत्ते हो जाते हैं। इतना ही नहीं, उंगलियों में तेज दर्द होने लगता है और कई बार तो खुजली होने लगती है जिससे जलन की वजह से काम करना तक मुश्किल हो जाता है। ये लक्षण चिलब्लेन के हैं। तो, जानते हैं इस बीमारी का कारण, लक्षण और उपाय जिसका ख्याल रखना बेहद जरूरी है।

चिलब्लेन क्या है-What is chilblains? 

चिलब्लेन एक ऐसी स्थिति है जो हाथों और पैरों पर सूजन वाले पैच और छाले का कारण बनती है। यह नम हवा के संपर्क में आने के कारण होती है। चिलब्लेन बदरंग लाल, नीला, सफेद, बैंगनी रंग की सूजी हुई और खुजली वाली त्वचा के धब्बे होते हैं, जो ठंड के मौसम और खराब परिसंचरण के संयोजन के कारण होते हैं।

सुबह के समय इस सब्जी के जूस को पीने से बॉडी होगी डिटॉक्स, वजन भी होगा कम; आज से ही करें शुरु

चिलब्लेन का कारण-Chilblains causes in hindi

-लंबे समय तक नंगे पैर रहने से और ठंडे पानी का इस्तेमाल करने से। 

-तंग जूते और गीले मोजों की वदह से जो कि पैर की उंगलियों में रक्त संचार को और कम कर सकते हैं।
- यह ठंड के बाद आपके शरीर की पुनः गर्माहट की एक असामान्य प्रतिक्रिया हो सकती है।
- ठंडी त्वचा जब फिर से गर्म होती है तो त्वचा के नीचे की छोटी रक्त वाहिकाएं आस-पास की बड़ी रक्त वाहिकाओं की तुलना में अधिक तेजी से फैल सकती हैं। ये उंगलियों में सूजन और दर्द का कारण बन सकता है। 
-ऐसे कपड़े और जूते पहनना जो तंग हों या त्वचा को ठंड के संपर्क में लाएं।
- ठंड, नमी वाले मौसम में टाइट-फिटिंग कपड़े और जूते पहनने से आपको चिलब्लेन का खतरा अधिक हो सकता है।

chilblains symptoms in hindi

Image Source : SOCIAL
chilblains symptoms in hindi

चिलब्लेन के लक्षण-Symptoms of chilblains 

-पैरों या हाथों पर छोटे और खुजली वाले दाने
-घाव या छाले पड़ना
-पैरों या हाथों में सूजन
-पैरों या हाथों में दर्द या चुभन
-त्वचा के रंग में परिवर्तन

इस कड़ाके की ठंड में चाय पिएं या कॉफी? जानें क्या है शरीर के लिहाज से सबसे गर्म ड्रिंक

चिलब्लेन का उपाय-Chilblains remedies 

चिलब्लेन्स आमतौर पर 2 या 3 सप्ताह में ठीक हो जाता है, खासकर अगर मौसम गर्म हो जाता है तो। लेकिन, सर्दियों में आपको कुछ बातों का ख्याल रखना चाहिए जैसे कि ठंड से बचें और पूरे कपड़े पहनकर रखें। साथ ही खुली त्वचा को ढककर चिलब्लेन्स को रोका जा सकता है। अगर आपको चिलब्लेन्स हो जाता है, तो त्वचा को गर्म और शुष्क रखने से लक्षणों को कम करने में मदद मिल सकती है।

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail