Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. कोलकाता: Adenovirus का कहर, 24 घंटे में 5 बच्चों की मौत, जानें क्या है ये बीमारी और इसके लक्षण

कोलकाता: Adenovirus का कहर, 24 घंटे में 5 बच्चों की मौत, जानें क्या है ये बीमारी और इसके लक्षण

Adenovirus in Kolkata: पिछले कई दिनों से बंगाल में एडेनोवायरस के मामले बढ़े हैं। हाल ही में इस बीमारी से कुछ बच्चों की मौत भी हो गई। आइए, जानत हैं क्यों और कैसे होता है एडेनोवायरस।

Written By: Pallavi Kumari
Published : Mar 01, 2023 17:25 IST, Updated : Mar 01, 2023 17:25 IST
Adenovirus
Image Source : FREEPIK Adenovirus

Adenovirus in Kolkata: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एडेनोवायरस के मामले तेजी से बढ़े हैं। स्थिति ये है पिछले दिनों बहुत सारे बच्चे इस बीमारी के शिकार हो गए। पर हैरान करने वाली बात ये है कि पिछले 24 घंटे में यहां 5 बच्चों की मौत हो गई जिसमें से सिर्फ 2 बच्चों में इस बीमारी की पुष्टि हुई। इस घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग हलचल में आ गई है। गौरतलब है कि इन तमाम बच्चों में सांस लेने से जुड़ी दिक्कत थी और सबका इलाज चल रहा था। ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिरकार ये एडेनोवायरस है क्या, कैसे होता है और इसके लक्षण क्या हैं।

क्या है एडेनोवायरस-What is Adenovirus 

एडेनोवायरस वायरस, आईकोसोहेड्रल वायरस (icosohedral viruses) हैं जिनमें डबल डीएनए वाला वायरस बोला जाता है। इतना ही नहीं ये 50 प्रकार के होते हैं और इंसानों में संक्रमण का कारण बन सकते हैं। एडेनोवायरस,  सतहों पर रहते हैं जैसे कि डोरनॉब्स, ऑब्जेक्ट्स और स्विमिंग पूल और छोटी झीलों का पानी। ध्यान देने वाली बात ये है कि एडेनोवायरस सबसे अधिक श्वसन संबंधी बीमारी का कारण बनता है और  निमोनिया,  ब्रोंकाइटिस जैसे लक्षणों को ट्रिगर कर सकता है। 

हाई कोलेस्ट्रॉल के मरीज इस समय खाएं पपीता, नसों से चिपके अनहेल्दी फैट्स को कर देगा बाहर

बच्चों में एडेनोवायरस का कारण- Adenovirus causes in kids

बच्चों में मल, दूषित पानी, गंदे डायपर और गंदे हाथों से ये इंफेक्शन तेजी से फैल सकता है। साथ ही स्विमिंग पूल, दूषित पानी और संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से भी ये फैल सकता है। 

बच्चों में दिखते हैं एडेनोवायरस के ये लक्षण-Adenovirus Symptoms Kids in Hindi

-जुकाम

-बुखार
-सांस की नली में सूजन
-निमोनिया
-कंजंक्टिवाइटिस
-मूत्राशय का संक्रमण
-मैनिंजाइटिस और एन्सेफलाइटिस
ध्यान देने वाली बात ये है कि कमजोर इम्यूनिटी वाले बच्चों में ये गंभीर भी हो सकता है, जिससे बच्चों की मौत भी हो सकती है।

वर्किंग वुमन कम समय में ऐसे रखें अपनी सेहत का ख्याल, जानें डाइट और एक्सरसाइज के 10 Quick Tips

क्या एडेनोवायरस को रोका जा सकता है-Prevention Tips

बच्चों में एडेनोवायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने में माता-पिता और अन्य देखभाल करने वालों की बड़ी भूमिका होती है। ऐसे में उन्हें हाथों की साफ सफाई का खास ध्यान रखना चाहिए। काउंटरटॉप्स और खिलौनों को अच्छे से साफ रखें। लक्षण दिखते ही, तुरंत डॉक्टर के पास ले जाएं। 

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement