Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. किडनी में पथरी होने के पीछे हो सकती हैं ये 4 वजहें, जानें कैसे मिलेगी राहत

किडनी में पथरी होने के पीछे हो सकती हैं ये 4 वजहें, जानें कैसे मिलेगी राहत

बिगड़ी लाइफस्टाइल के कारण किडनी में स्टोरी यानी पथरी की समस्या बढ़ रही है। यहां जानें किडनी में स्टोन होने के कारण और बचाव के तरीके।

Written By: Akanksha Tiwari @akankshamini
Published : Jul 28, 2023 11:58 IST, Updated : Jul 28, 2023 11:58 IST
kidney stone home remedy
Image Source : FREEPIK kidney stone home remedy

किडनी में स्टोन की समस्या आजकल ज्यादा बढ़ रही है, जिसका एक कारण खराब लाइफस्टाइल और खानपान है। ऑफिस, घर और सोशल लाइफ को मेंटेन करने के चक्कर में लोगों की लाइफस्टाइल बर्बाद हो चुकी है, जिसका असर हमारे शरीर पर पड़ता है। किडनी में स्टोन को नेफ्रोलिथियासिस भी कहा जाता है, गुर्दे यानी किडनी में बनने वाले क्रिस्टलीय कणों को स्टोन या पथरी कहा जाता है। यहां हम आपको बताएंगे गुर्दे में पथरी यानी किडनी स्टोन के कारण और बचाव के तरीके।

किडनी स्टोन होने के कारण (cause of kidney stone)

  1. जो व्यक्ति दिनभर में जरूरत से कम पानी पीते हैं उन्हें किडनी में स्टोन की समस्या हो सकती है। किडनी स्टोन की समस्या से बचने के लिए दिनभर में कम से कम 3 से 4 लीटर पानी पिएं।
  2. ज्यादा नमक-मीठा खाना भी किडनी में स्टोन का कारण बन सकता है। व्यक्ति को बीमारियों और किडनी में स्टोन से बचने के लिए नमक और मीठा कम खाना चाहिए।
  3. मांसाहार का ज्यादा सेवन भी किडनी स्टोन का कारण हो सकता है।
  4. कैल्शियम-प्रोटीन इम्बैलेंस के कारण भी गुर्दे में पथरी हो जाती है।

किडनी स्टोन में फायदेमंद (What dissolves kidney stones fast)

खट्टी छाछ

किडनी में स्टोन होने पर खट्टी छाछ के सेवन से आपको फायदा मिल सकता है।

कुलथ की दाल (Kulthi Benefits in Kidney Stone) 

कुलथ की दाल किडनी स्टोन की समस्या में फायदेमंद होती है। सुबह खाली पेट इस दाल का पानी पीना चाहिए। कुलथ दाल का पानी (Kulthi Deel ka pani) रोजाना एक कप पीने से किडनी से स्टोन बाहर निकल सकता है।

मूली

गुर्दे में पथरी के लिए मूली खाना फायदेमंद साबित होता है। पथरी की समस्या में मूली को पानी में उबालकर पीने से पथरी बाहर निकल सकती है।

पत्थरचट्टा के पत्ते  

पत्थरचट्टा के 4-5 पत्तों को पीसकर एक गिलास पानी के साथ सुबह-शाम करीब 1 महीने तक पिएं। इसे पीने से किडनी की पथरी निकल सकती है।

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

यह भी पढ़ें: बिना दवाई ठीक हो सकती है सर्दी-खांसी, किचन में रखे इस मसाले का करें उपयोग

दाद-खाज-खुजली से हैं परेशान तो ये कांटेदार पौधा दिलाएगा आराम, जान लीजिए कैसे करना है इस्तेमाल

सिर में जूं से हैं परेशान तो तुरंत आजमाएं ये आसान घरेलू उपाय, लीख भी हो जाएंगी साफ

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement