Thursday, November 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. नींद में अचानक झटके क्यों लगते हैं? समझें दिल और दिमाग के इस खेल का राज

नींद में अचानक झटके क्यों लगते हैं? समझें दिल और दिमाग के इस खेल का राज

नींद में झटके लगना: अक्सर सोते समय कई बार लगता है कि आप कहीं ऊंचाई से गिर रहे हैं। तो, कई बार झटका जैसा लगता है। आज जानते हैं इसका कारण।

Written By: Pallavi Kumari
Published on: June 19, 2023 13:02 IST
hypnic_jerk_causes- India TV Hindi
Image Source : SLEEP_FOUNDATION hypnic_jerk_causes

नींद में झटके लगना: नींद में अचानक से झटका महसूस करना, आमतौर पर बहुत से लोगों की समस्या है। कई बार तो लोग इस चीज से इतना डर जाते हैं कि उन्हें दोबारा नींद नहीं आती। लेकिन, कभी आपने सोचा है कि ये होता क्यों है। आप अचानक से कैसे, नीचे गिरता हुआ महसूस करते हैं। दरअसल, ये सब आपके दिल और दिमाग का खेल है। क्यों और कैसे, जानते हैं इस बारे में।

नींद में अचानक झटके क्यों लगते हैं-Hypnic jerk in sleep? 

मेडिकल टर्म में हाइपनिक जर्क को नींद में झटके आना कहते हैं। ये हाइपनिक जर्क मायोक्लोनस (myoclonus) आपके मस्तिष्क के उसी हिस्से में शुरू होते हैं जो आपकी चौंकाने वाली प्रतिक्रिया को नियंत्रित करता है। जब आप सो जाते हैं, तो कभी-कभी रेटिकुलर ब्रेनस्टेम में नसों के बीच मिसफायर हो जाता है, जिससे एक प्रतिक्रिया पैदा होती है जो हाइपनिक जर्क की ओर ले जाती है और आप झटके महसूस करते हैं।

causes_of_hypnic_jerk

Image Source : SOCIAL
causes_of_hypnic_jerk

World Sickle Cell Day 2023: इस बीमारी में शरीर खून बनाना बंद कर देता है, खराब हो सकते हैं कई सारे अंग

नींद में झटके लगने के कारण-What causes hypnic jerk 

नींद में झटके लगने के पीछे कई कारण हो सकते हैं। जैसे कि

-नींद के समय आपकी मांसपेशियां पूरी तरह से आराम करती हैं। भले ही यह नींद आने का एक सामान्य हिस्सा है, आपका मस्तिष्क गलती से मान लेता है कि आप वास्तव में गिर रहे हैं और आपकी मांसपेशियों को मरोड़ कर प्रतिक्रिया करता है
-कई बार जब आपके दिल की गति कम होती है तो आपका ब्रेन चेक करता है कि आप जिंदा हैं या नहीं। ऐसे में वो ये एक मैसेज करता है जिससे शरीर अचानक से झटके से जाग जाता है।
-ज्यादा कैफीन लेना, तेज एक्सरसाइज, भावनात्मक तनाव और नींद की कमी भी इसका कारण बन सकती है।

हाई यूरिक एसिड से लेकर यूटीई इंफेक्शन तक, इन 4 समस्याओं में पिएं जौ का पानी

तो, इन चीजों को नजरअंदाज न करें। तनाव कम करें, एक्सरसाइज करें और इस समस्या से बचे रहने की कोशिश करें। तो, इन तमाम चीजों का ख्याल रखें और हेल्दी रहें।

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement