Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. क्या है वात, पित्त और कफ दोष? जानिए शरीर पर इनका असर और स्वामी रामदेव से इन्हें खत्म करने के उपाय

क्या है वात, पित्त और कफ दोष? जानिए शरीर पर इनका असर और स्वामी रामदेव से इन्हें खत्म करने के उपाय

लोगों की सेहत तीन दोषों यानी वात पित्त और कफ के घटने बढ़ने पर निर्भर करती है । लेकिन इसके लिए तो ये भी जानना ज़रूरी है कि आखिर वात्त, पित्त और कफ होते क्या हैं

Written By: Sweety Gaur @sweety_gaur
Updated on: July 25, 2022 9:22 IST
Swami Ramdev- India TV Hindi
Image Source : TWITTER - @PATANJALI_UNI Swami Ramdev

Highlights

  • वात, पित्त और कफ एक बायोलोजिकल एनर्जी होती है
  • खतरनाक बीमारियों का शिकार बनाते हैं ये तीनों दोष

इंसान हो या उपरवाले का बनाया कोई भी जीव खाना सभी की ज़रूरत है। लेकिन अगर कोई आपसे कहे कि आज के वक्त में खाना खाने के मामले में जीव-जन्तु इंसानों से कहीं ज़्यादा होशियार हैं तो हो सकता है ऐसा सुनकर लोगों को हैरानी हो और शायद बुरा भी लगे कि खानपान में पढ़े-लिखे मॉडर्न इंसानों की तुलना birds और animals से कैसे की जा सकती है। यहां मकसद किसी को टारगेट करना नही है। लेकिन आज की लाइफस्टाइल का सच तो यही है कि इंसान खाने-पीने के नियम-कायदे भूल गए हैं और इसी वजह से ज़्यादातर लोग बीमार रहने लगे हैं। 

यहां हम बात कर रहे हैं कि शरीर कि प्रकृति के हिसाब से डाइट कैसे चुने। क्योंकि लोगों की सेहत तीन दोषों यानी वात पित्त और कफ के घटने बढ़ने पर निर्भर करती है । लेकिन इसके लिए तो ये भी जानना ज़रूरी है कि आखिर वात्त, पित्त और कफ होते क्या हैं और शरीर में इनका काम क्या है । वात पित्त और कफ वो बायोलोजिकल एनर्जी हैं। जो हमारे बॉडी को चलाती हैं । अगर इनमें से एक भी एनर्जी इम्बैलेंस हुई तो समझिए बीमार पड़ना तय है। 

Balance Disorder: चारों तरफ सिर का चकराना और घबराहट है बैलेंस डिसऑर्डर, जानें इसका लक्षण और उपाय

शरीर के जितने भी अंग हैं उन्हें स्पीड देने का काम यही वात पित्त और कफ करते हैं। हाई बीपी, शुगर, ओबेसिटी, थायराइड, सर्दी-जुकाम और एसिडिटी ये सभी रोग त्रिदोष इम्बैलेंस होने से ही होते हैं। जिन लोगों को गैस की प्रॉब्लम होती है। ड्राइनेस रहती है, कमज़ोरी ज़्यादा महसूस होती है, उनमें वात्त दोष ज़्यादा होता है। अगर सीने में जलन, एसिडिटी की दिक्कत हो तो समझिए शरीर में पित्त दोष बढ़ा हुआ है। तो कफ दोष वालों को हर वक्त थकान और शरीर में भारीपन रहता है। 

इन तीन दोषों को जानकर अगर उनका बैलेंस बनाए रखें तो बार बार बीमार पड़ने के साथ कई खतरनाक बीमारियों से बचा जा सकता है। तो अपने शरीर का नेचर कैसे जाने और त्रिदोष को कैसे शांत रखें जानिए स्वामी रामदेव जी से 

तेज बुखार का घरेलू उपचार हैं तुलसी सहित ये आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियां, जानिए लक्षण और सेवन का तरीका

शरीर के तीन दोष 

  • वात दोष हवा से जुड़ा है
  • पित्त दोष आग से जुड़ा है
  • कफ दोष पानी से जुड़ा है

क्या होता है वात,पित्त और कफ 

  1. शरीर की बायोलोजिकल एनर्जी 
  2. एनर्जी बॉडी को चलाती है
  3. शरीर के अंगो को स्पीड देती हैं

वात, पित्त, कफ की जगह 

  • सिर से चेस्ट तक का हिस्सा   -  कफ दोष
  • चेस्ट से कमर तक का हिस्सा   -  पित्त दोष
  • कमर से पैर तक का हिस्सा    -  वात दोष

मोबाइल के इस्तेमाल से बच्चों की सेहत पर पड़ता है बुरा असर, स्वामी रामदेव से जानिए अपने बच्चे को स्ट्रॉन्ग बनाने के उपाय

पित्त बैलेंस करने के लिए क्या खाएं ? 

  • घी 
  • खीरा
  • शिमला मिर्च
  • एलोवेरा जूस

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement