Friday, November 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. करवाना चाहते हैं फुल बॉडी चेकअप, इन मेडिकल टेस्ट की मदद से पूरे शरीर की बीमारी का पता चल जाएगा

करवाना चाहते हैं फुल बॉडी चेकअप, इन मेडिकल टेस्ट की मदद से पूरे शरीर की बीमारी का पता चल जाएगा

क्या आप भी अपनी पूरी बॉडी का चेकअप करवाना चाहते हैं? अगर हां, तो आपको कुछ ऐसे मेडिकल टेस्ट के बारे में जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए जो आपके शरीर में पनप रही बीमारियों का पता लगाने में कारगर साबित हो सकते हैं।

Written By: Vanshika Saxena
Published : Nov 29, 2024 15:58 IST, Updated : Nov 29, 2024 15:58 IST
Full Body Health Checkup- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK Full Body Health Checkup

भागदौड़ भरी जिंदगी, खराब लाइफस्टाइल, जरूरत से ज्यादा स्ट्रेस और अनहेल्दी डाइट प्लान जैसे तमाम फैक्टर्स लोगों की सेहत को बुरी तरह से प्रभावित कर रहे हैं। यही वजह है कि हेल्थ एक्सपर्ट्स अक्सर समय-समय पर हेल्थ चेकअप करवाने की सलाह देते हैं। अगर आप फिट और हेल्दी महसूस कर रहे हैं, तो भी आपको साल भर में एक बार फुल बॉडी चेकअप जरूर करवा लेना चाहिए जिससे किसी भी बीमारी को शुरुआती स्टेज में ही पहचान लिया जाए।

फुल बॉडी चेकअप

अगर आप फुल बॉडी चेकअप करवाने जा रहे हैं तो आपको ब्लड शुगर टेस्ट, यूरिन टेस्ट, आंख-कान की जांच, किडनी फंक्शन टेस्ट, कैंसर टेस्ट, लिवर फंक्शन टेस्ट और ब्लड टेस्ट करवाना पड़ सकता है। हालांकि, ये सभी टेस्ट डॉक्टर की सलाह के बाद ही किए जाते हैं। डॉक्टर आपकी समस्याओं के मुताबिक इन मेडिकल टेस्ट को करवाने के लिए कह सकता है।

कौन-कौन सी बीमारियों को किया जा सकता है डिटेक्ट?

फुल बॉडी चेकअप के दौरान किए जाने वाले मेडिकल टेस्ट, शुगर और कोलेस्ट्रॉल जैसी समस्याओं के बारे में पता लगा सकते हैं। इसके अलावा दिल से जुड़ी बीमारियों को डिटेक्ट करने के लिए ईसीजी टेस्ट किया जाता है। वहीं, लिवर की सेहत के बारे में पता लगाने के लिए एलएफटी होता है।

गौर करने वाली बात

बढ़ती उम्र के साथ आपको अपना हेल्थ चेकअप करवाते रहना चाहिए। अगर आपकी उम्र 50 साल से ऊपर है, तो आपको एक साल में दो बार फुल बॉडी चेकअप करवा लेना चाहिए। दरअसल, बढ़ती उम्र में गंभीर और जानलेवा बीमारियों के अटैक करने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है। कुल मिलाकर फुल बॉडी चेकअप करवाने से आप अपने शरीर में पैदा होने वाली बीमारी को शुरुआत में ही डिटेक्ट कर सकते हैं। एक्सपर्ट्स के मुताबिक बीमारी के बारे में सही समय पर पता लगाना बेहद जरूरी होता है।

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

 

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement