वजन कम करने के लिए हम क्या नहीं करते हैं। लेकिन काफी मेहनत करने के बाद भी आपका वजन आपकी इच्छा के अनुसार कम नहीं होता है। इसका सबसे बड़ा कारण है कि आप एक्सरसाइज में तो पूरा ध्यान देते है लेकिन डाइट में थोड़ा सा ढीलापन कर देते हैं। जिसके कारण आपका वजन तेजी से कम नहीं होता है।
आप हेल्दी डाइट के साथ-साथ इस फैट कटर ड्रिंक को शामिल करे। रोजाना दिन की शुरुआत इस ड्रिंक के साथ करे। इससे वजन कम होने के साथ-साथ शरीर के विषाक्त तत्व भी बाहर निकल जाएगे। इस ड्रिंक के साथ इस बात का ध्यान रखें कि आपकी डाइट लो कार्ब के साथ हाई प्रोटीन वाली होनी चाहिए।
बहती नाक को रोकने के लिए अपनाएं ये नैचुरल उपाय, जल्द मिलेगी राहत
फैट कटर ड्रिंक बनाने के लिए सामग्री
- आधा नींबू
- एक छोटा चम्मच कद्दूकस किया हुआ अदरक
- स्वादानुसार शहद
रात को सोने से पहले फॉलों करें ये टिप्स, वजन के साथ पेट की चर्बी होगी कम
ऐसे बनाएं ये ड्रिंक
सबसे पहले एक गिलास गुनगुना पानी लें। उसमें नींबू का रस और अदरक डालकर अच्छी तरह से मिला लें। इसके बाद इसे 5-7 मिनट के छोड़ दें। इसके बाद इसमें शहद डालकर सेवन करे।
ऐसे करेगा ये ड्रिंक काम
नींबू के रस में विटामिन सी आपके शरीर को अधिक वसा जलाने में मदद कर सकता है। इसके साथ ही अदरक में ऐसे त्व पाए जाते है जिसका सीधा असर मेटाबोलिज्म पर पड़ता है। मेटाबोलिज्म बढ़ता है तो मोटापा कम करना भी आसान हो जाता है। इसमें बिल्कुल भी कैलोरी नहीं होती है।