Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. तेजी से वजन घटाने और पेट की चर्बी कम करने के लिए बस अपनाएं ये सिंपल सा डाइट प्लान, जल्द दिखेगा असर

तेजी से वजन घटाने और पेट की चर्बी कम करने के लिए बस अपनाएं ये सिंपल सा डाइट प्लान, जल्द दिखेगा असर

अगर वास्तव में आप अपना वजन कम करना चाहते हैं तो अपनी डाइट और एक्सरसाइज पर जरूर ध्यान दें।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : March 23, 2021 14:44 IST
तेजी से वजन घटाने और...
Image Source : FREEPIK तेजी से वजन घटाने और पेट की चर्बी कम करने के लिए बस अपनाएं ये सिंपल सा डाइट प्लान, कुछ ही दिनों में दिखेगा असर

आज के समय में हर चौथा व्यक्ति मोटापे की समस्या से परेशान हैं। जिससे निजात पाने के लिए कई तरह के उपाय अपनाता है। अधिक से अधिक समय वर्कआउट और एक कठिन डाइट में निकाल देता है। ऐसे में  उन लोगों के लिए फिट बॉडी पाना एक जुनून सा होता है। अगर आप वास्तव में तेजी से वजन कम करना चाहते हैं तो कुछ ऐसी डाइट प्लान फॉलो कर सकते हैं। 

अगर वास्तव में आप अपना वजन कम करना चाहते हैं तो अपनी डाइट और एक्सरसाइज पर जरूर ध्यान दें। एक दिन में 6-7 लीटर पानी पिएं। जिससे आपका शरीर हाइड्रेट रहे। इसके साथ-साथ दिन में थोड़ा-थोड़ा करके 7-8 बार खाएं। 

जब आप वजन कम करना शुरू करे तो खुद पर भरोसा रखे। इसके साथ ही जल्द हार न माने। जब आपको थोड़ा सा भी वजन होगा तो खुद-ब-खुद आपका आत्मविश्वास बढ़ जाएगा 

Low BP को कंट्रोल करने के लिए अपनाएं ये आयुर्वेदिक नुस्खे, ब्लड प्रेशर जल्द होगा कंट्रोल

वजन कम करने के लिए अपनाएं ये डाइट प्लान

 ब्रेकफास्ट- एक फल या जूस या फिर ओट्मील का सेवन

लंच- रागी की रोटी के साथ कोई दाल और 1 बाउल सब्जी। इसके अलावा आप चाहे तो रोटी का सेवन न करे। केवल दाल, दही और हरी सब्जियों का सेवन करे

डिनर- चिकन सलाद और दाल। अगर वेजिटेरियन है तो टोफू या पनीर के साथ सलाद ले। 

वजन घटाने में कारगर है प्‍याज, ऐसे खाएं तो जल्‍द कम होगी पेट-कमर की चर्बी

चीट डे में कर सकते है इन चीजों का सेवन

डॉर्क चॉकलेट, आइसक्रीम खा सकते हैं। इसके अलावा आप चाहे तो माह में एक बार केक, मिठाईयां, बर्गर आदि खा सकते हैं। 

लो कैलरी रेसिपी

आप होममेड कॉर्नमीनल, ओट्स नाचोस, ड्राई रोस्टेड ओवन में किया हुआ खा सकते हैं। इसमें अधिक मात्रा में प्रोटीन, फाइबर होता है। इसके साथ ही इसमें ऑयल का इस्तेमाल नहीं किया जाता है। 

Haldi for Weight Loss: तेजी से वजन घटाएगी हल्दी, पेट-कमर की चर्बी हो जाएगी गायब

वर्कआउट

रोजाना कम से कम 8000 स्टेप जरूर तले। इससे आपका  मेटाबॉलिज्म तेजी से काम करेगा। जिससे वजन कम करने में काफी मदद मिलेगी। इसके साथ ही रोजाना आधा घंटा कार्डियों और एक घंटा स्ट्रेथ, सर्किट, स्पीड की ट्रेनिंग करे। आप चाहे तो रनिंग, साइकलिंग भी कर सकते हैं। इससे भी शरीर का फैट कम करने में मदद मिलेगी।

ध्यान रखें ये बात 

अपनी डाइट से शुगर धीरे-धीरे कम कर दें। समय-समय पर खुद की कैलोरी जरूर चेक करत रहे। इसके साथ ही अपनी डाइट में हरी पत्तेदर सब्जियां अधिक से अधिक शामिल करे। 

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement