Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. Weight Loss Tips: वजन कम करना चाहते हैं तो इन चीजों से बनाएं दूरी, वरना सारी मेहनत पर फिर जाएगा पानी

Weight Loss Tips: वजन कम करना चाहते हैं तो इन चीजों से बनाएं दूरी, वरना सारी मेहनत पर फिर जाएगा पानी

Weight Loss Tips: वजन कम करने के लिए हेल्दी डाइट लेनी चाहिए। इस दौरान कुछ लोग खाने-पीने को लेकर कई गलतियां कर देते हैं जिसकी वजह से उन्हें मन मुताबिक परिणाम नहीं मिलते। ऐसे में वजन कम करना चाहते हैं तो इन टिप्स को करें फॉलों।

Written By: Sushma Kumari @ISushmaPandey
Published : Sep 09, 2022 16:47 IST, Updated : Sep 09, 2022 20:00 IST
Weight Loss Tips
Image Source : FREEPIK Weight Loss Tips

Highlights

  • वजन कम करना चाहते हैं तो अपनी डाइट में कम प्रोटीन वाले भोजन शामिल करें
  • मिठाई और चीनी से परहेज करें।

Weight Loss Tips:  बढ़ा हुआ वजन न सिर्फ बीमारियों को न्योता देता है बल्कि ये आपकी पर्सनालिटी को भी खराब करता है। ऐसे में लोग अपना वजन घटाने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। लेकिन बावजूद इन्हें कोई खास फल नहीं मिल पाता। लेकिन डॉक्टर की मानें तो वेट लॉस के लिए एक बेहतर डाइट प्लान होना जरूरी होता है। अगर आप अपनी डाइट पर ध्यान देंगे,  एक्सरसाइज के साथ-साथ फिजिकल एक्टिविटी करेंगे तो वजन घटाने में आपको आसानी होगी। ऐसे में अगर आप भी बढ़े हुए वजन से परेशान हैं और अपना वजन जल्‍दी से कम करना चाहते हैं तो इन टिप्स को जरूर फॉलों करें। इससे आपको वजन घटाने में मदद मिलेगी। आइए जानते हैं। 

  1. वजन कम करना चाहते हैं तो अपनी डाइट में आपको कम प्रोटीन वाले भोजन को शामिल करनी चाहिए। 
  2. अपनी डाइट में उन चीजों को शामिल न करें जो तली हुई हो, क्योंकि ये भोजन आपके वजन को बढ़ा सकता है। इसलिए बेहतर होगा कि तली हुई चीजों से दूर रहें। इसके बजाय आप ग्रि‍ल्ड चीजों का सेवन कर सकते हैं। 
  3. अगर आप कोल्ड ड्रिंक्स के शौकीन हैं तो तुरंत इसे अपनी डाइट से बाहर निकाल दें।
  4. कोल्ड ड्रिंक्स के अलावा अल्कोहल से भी दूरी बना लें, क्योंकि ये चीजें फैट कम करने में काफी समय लगाते हैं।
  5.  मिठाई और चीनी से परहेज करें। ये आपके वजन को बढ़ सकता है।
  6. अपने डाइट में मेवों को शामिल करें,जैसे- बादाम और अखरोट। इसमें फाइबर पाया जाता है जिसके सेवन से आपको लंबे वक्त तक भूख नहीं लगेगी। 
  7. भोजन में हरी पत्तेदार सब्जियां शामिल करें। इनमें कार्बोहाइड्रेट और कैलोरी बहुत कम होती हैं और फाइबर भरपूर होता है। ऐसे में अगर आप इन्‍हें ज्‍यादा भी खा लें तो ये आपके वजन को प्रभावित नहीं करेंगे। 

Disclaimer: यह जानकारी आयुर्वेदिक नुस्खों के आधार पर लिखी गई है। इंडिया टीवी इनके सफल होने या इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। इनके इस्तेमाल से पहले चिकित्सक का परामर्श जरूर लें। 

ये भी पढ़ें - 

Kidney Stone: पथरी के मरीज भूलकर भी न खाएं ये चीज़ें, अगर खाते हैं तो आज से ही कर लें तौबा

 गैस, एसिडिटी और कॉन्स्टिपेशन जैसी बीमारियों से पाएं राहत, स्वामी रामदेव से जानिए आयुर्वेदिक उपचार 

 Yoga tips: कैंसर को कैसे रोकता है योग? स्वामी रामदेव से जानिए इसका कारगर तरीका

नजर कमजोर हो रही है तो डाइट में शामिल करें शिमला मिर्च, मोतियाबिंद की समस्या से मिलेगी राहत

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement