Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. Weight Loss Tips: वजन कम करने के लिए पिएं जीरे की चाय, शहद और नींबू के साथ इस तरह करें इस्तेमाल

Weight Loss Tips: वजन कम करने के लिए पिएं जीरे की चाय, शहद और नींबू के साथ इस तरह करें इस्तेमाल

Weight Loss Tips: एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर जीरा पेट के लिए काफी अच्छा माना जाता है। एक रिसर्च के अनुसार, वजन कम करने के लिए जीरे की चाय काफी फायदेमंद साबित हो सकती है।

Written By: Sushma Kumari @ISushmaPandey
Published on: August 27, 2022 22:57 IST
Benefits of Cumin Tea- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Benefits of Cumin Tea

Weight Loss Tips: आजकल अधिकतर लोग बढ़े हुए वजन से परेशान हैं। अपने वजन को कम करने के लिए न जाने ये कितने उपाय अपनाते हैं। लेकिन बावजूद इसके उन्हें कुछ खास असर नहीं हो पाता है और उनका वजन वैसा का वैसा ही बना रहता है। लेकिन आपको बता दें कि वजन कम करने के लिए जरूरी हैं कि आप नियमित रूप से एक्सरसाइज करने के साथ-साथ अपने आहार का खास ध्यान रखें। अगर आप चाहें तो जीरे की चाय का सेवन कर सकते हैं। ये सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। 

जानिए जीरे की चाय कैसे कम करेगा वजन

एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर जीरा पेट के लिए काफी अच्छा माना जाता है। एक रिसर्च के अनुसार, वजन कम करने के लिए जीरे की चाय काफी फायदेमंद साबित हो सकती है। दरअसल, जीरा हमारे शरीर में फैट को जमा होने से रोकता है। जिससे वजन बढ़ नहीं पाता। इसके अलावा जीरा शरीर के मेटाबॉलिज्म को बढ़ाने का भी काम करता है। साथ ही यह डाइजेशन को भी सही रहता है, जिससे वजन कंट्रोल में रहता है। 

Cumin Seed: भुना हुआ जीरा खाने से वजन की समस्या सहित ये बीमारियां भी होंगी अंडर कंट्रोल, जानें कब खाएं ?

जीरा चाय बनाने के लिए सामग्री

  • 1 चम्मच जीरा
  • डेढ़ चम्मच पानी
  • आधा चम्मच शहद
  • नींबू

ऐसे बनाएं जीरे की चाय

  • जीरे की चाय बनाने के लिए पहले एक पैन में जीरा डालकर 5-6 सेकंड के लिए गर्म करें। 
  • अब इसमें पानी डालकर धीमी आंच पर  4-5 मिनट तक के लिए उबालें। 
  • इसके बाद इसे कप में छान लें। 
  • आप चाहे तो स्वाद के लिए थोड़ा सा शहद भी डाल सकते हैं। 
  • इस बात का जरूर ध्यान रखें कि पैन में उबालते समय शहद ना डाले। 

Low Blood Pressure होने पर नजर आते हैं ये 5 लक्षण, वक्त रहते कर लीजिए पहचान, नहीं तो पड़ सकता है भारी

इस तरह करें जीरे की चाय का सेवन

शहद के साथ जीरे की चाय

सबसे पहले एक पैन में कुछ मिनट तक जीरा गर्म कर लें। उसके बाद उसमें पानी डालकर अच्छे से उबालें। फिर इसे छानने के बाद उसमें थोड़ा सा शहद डाल दें। अब इसका सेवन करें। ये चाय आपकी वजन कम करने में मदद कर सकती है। 

नींबू के साथ जीरे की चाय

इसके लिए पानी में जीरे को अच्छे से उबाल लें। उसके बाद इसमें नींबू की कुछ बूंदे मिला दें। अब इसका सेवन करें। इससे मेटाबॉलिज्म तेजी से बढ़ेगा साथ ही एक्स्ट्रा फैट शरीर में जमा भी नहीं हो पाएगा। 

Disclaimer: यह जानकारी आयुर्वेदिक नुस्खों के आधार पर लिखी गई है। इंडिया टीवी इनके सफल होने या इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। इनके इस्तेमाल से पहले चिकित्सक का परामर्श जरूर लें।

Heart Attack: जिम जाने वाले फिटनेस फ्रीक लोगों को क्यों आ रहा है हार्ट अटैक? जानिए इसकी वजह और उपाय 

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement