Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. मोटापा कम करना चाहते हैं तो ना करें इन फलों का सेवन, बढ़ सकता है आपका वजन

मोटापा कम करना चाहते हैं तो ना करें इन फलों का सेवन, बढ़ सकता है आपका वजन

अगर आप अपना वजन कम करने की सोच रहे हैं तो इन फूड्स को अपनी डाइट से तुरंत हटा दें। क्योंकि इनसे आपका वजन तेजी से बढ़ सकता है।

Written by: India TV Health Desk
Updated on: November 10, 2021 8:59 IST
 5 Fruits You Should Avoid If You Are Trying To Lose Weight- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK.COM  5 Fruits You Should Avoid If You Are Trying To Lose Weight

खराब लाइफस्टाइल, खानपान के कारण आज के समय में अधिकतर लोग मोटापे की समस्या से परेशान हैं, जिसके कारण कई अन्य समस्याओं का सामना कर रहे हैं। ऐसे में वजन कम करना बहुत ही जरूरी है। बढ़े हुए वजन को कम करने के लिए एक्सरसाइज, योग के साथ-साथ आपकी अच्छी डाइट भी होनी चाहिए। एक्सपर्ट के अनुसार अपनी डाइट में ऐसे चीजों को शामिल करना चाहिए जिसमें फाइबर और प्रोटीन अधिक मात्रा में हो।

स्वस्थ तरीके से वजन कम करने के लिए साबुत अनाज, नट और बीज, कम वसा वाले डेयरी उत्पाद और ताजे फल और सब्जियों से भरपूर आहार का सेवन करने की सलाह दी जाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि वजन घटाने के दौरान डाइट में सभी फलों को शामिल नहीं करना चाहिए। जबकि उन्हें स्वस्थ माना जाता है, कुछ फल उन खाद्य पदार्थों की सूची में नहीं आते हैं जो आपको वजन कम करने में मदद करते हैं। मुख्य रूप से ये अत्यधिक मीठे होते हैं या उनमें कैलोरी की मात्रा अधिक होती है। स्वामी रामदेव से जानिए ऐसे ही कुछ फलों के बारे में जिनका सेवन करने से आपका वजन घटने के बजाय बढ़ सकता है। 

योग से होगा बॉडी-माइंड डिटॉक्स, स्वामी रामदेव से जानिए कैसे करें शरीर को अंदर से साफ

 5 Fruits You Should Avoid If You Are Trying To Lose Weight

Image Source : FREEPIK.COM
 5 Fruits You Should Avoid If You Are Trying To Lose Weight

केला

केले प्री-वर्कआउट एनर्जी बार के लिए एक बेहतरीन फल है। केले में फाइबर और पोटेशियम अधिक मात्रा में होता है जो पाचन तंत्र को फिट रखने में मदद करता है। हालांकि एक मध्यम आकार के केले में 14 ग्राम चीनी होती है। इसलिए अगर आप अपना वजन कम करना चाहते हैं तो केले से दूरी बना लें या फिर दिन की शुरुआत 1-2 केले से ही करें। इससे ज्यादा खाने से बचें।  

 5 Fruits You Should Avoid If You Are Trying To Lose Weight

Image Source : FREEPIK.COM
 5 Fruits You Should Avoid If You Are Trying To Lose Weight

आम 
आम दुनिया में सबसे ज्यादा खाए जाने वाले फलों में से एक है। आम विटामिन ए और सी में भरपूर होता है जो त्वचा और बालों के लिए बहुत अच्छा होता है।  इसमें  एंटी-एजिंग गुण भी हैं और ब्रेस्ट और पेट के कैंसर की संभावना को कम करने में मदद करता है। लेकिन अगर आप अपना वजन कम करना चाहते हैं तो आम से बिल्कुल दूरी बना लें। क्योंकि 31 ग्राम चीनी प्रति आम में होती है जो आपका वजन तेजी से बढ़ा सकता है।

सफर के दौरान उल्टी से हो जाते हैं परेशान तो अपनाएं ये नुस्खे, दोबारा नहीं होगी समस्या

 5 Fruits You Should Avoid If You Are Trying To Lose Weight

Image Source : FREEPIK.COM
 5 Fruits You Should Avoid If You Are Trying To Lose Weight

अनार
अनार में आम में पाए जाने वाले कई विटामिन्स हृदय की समस्याओं के जोखिम को कम कर सकता है। लेकिन अगर आप वजन कम करना चाहते हैं तो इस फल का सेवन कम करें। क्योंकि एक अनार में 39 ग्राम तक चीनी होती है जो आपका वजन बढ़ा सकते हैं। इसलिए अगर आप इसका सेवन कर रहे हैं तो साथ में एक्सरसाइज जरूर करें। 

खट्टे फल
विटामिन्स से भरपूर खट्टे फल सेहत के लिए काफी फायदेमंद है। लेकिन कई बार ये वजन घटाने में आपकी मदद नहीं कर सकते हैं। स्वामी रामदेव के अनुसार खट्टे फल जैसे संतरा, कीवी, अंगूर, अनानास आदि में सिट्रिक एसिड पाई जाती हैं जिसके कारण आपके जोड़ों में दर्द की समस्या हो सकती हैं। इसलिए अगर आप इसका सेवन करन चाहते हैं तो थोड़ी मात्रा में करें। 

 5 Fruits You Should Avoid If You Are Trying To Lose Weight

Image Source : FREEPIK.COM
 5 Fruits You Should Avoid If You Are Trying To Lose Weight

खजूर
वजन कम करने के लिए खजूर फायदेमंद हो सकते हैं। अगर इसका सेवन सीमित मात्रा में किया जाए तो। स्वामी रामदेव के अनुसार खजूर में फाइबर और कार्ब्स अधिक मात्रा में होते हैं। अगर आपने इसका सेवन अधिक मात्रा में किया तो मोटापा तेजी से बढ़ सकता है। इसलिए 1-2 से ज्यादा खजूर का सेवन न करें। 

Disclaimer: यह जानकारी आयुर्वेदिक नुस्खों के आधार पर लिखी गई है। इंडिया टीवी इनके सफल होने या इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। इनके इस्तेमाल से पहले चिकित्सक का परामर्श जरूर लें।  

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement