Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. पेट की चर्बी घटाने के लिए 'इमली' से बनाएं ये खास ड्रिंक, जानें विधि और सेवन करने का सही समय

पेट की चर्बी घटाने के लिए 'इमली' से बनाएं ये खास ड्रिंक, जानें विधि और सेवन करने का सही समय

इमली का जूस सेहत के लिए कई तरह से फायदेमंद होता है। साथी ही ये वजन घटाने में भी सहायक है। जानिए कैसे?

Edited by: India TV Health Desk
Updated on: October 26, 2021 14:09 IST
tamarind juice - India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/SKCOCONUT_HEAVEN_ANDMORE इमली का जूस

खट्टी-मीठी इमली का इस्तेमाल सबसे ज्यादा भारतीय व्यंजनों में किया जाता है। खट्टी चटनी बनानी हो, सांभर को   चटपटा बनाना हो या फिर गोलगप्पे के पानी को खट्टा-तीखा स्वाद देना हो, इमली एक ऐसी चीज है जो सभी डिशेज के साथ मिलकर उसके टेस्ट को कई गुना ज्यादा बढ़ा देती है। बहुत से लोग इमली को ड्राई खाना पसंद करते हैं। 

खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ-साथ इमली का सेवन करने से वजन कंट्रोल करने में भी मदद मिलती है। इसमें कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं। विटामिन्स, मिनरल्स और डाइटरी फाइबर से भरपूर इमली सेहत के लिए कई तरह से फायदेमंद होती है। इमली का ताजा ड्रिंक पीने से आपको पेट की चर्बी घटाने में आसानी होगी। आइए जानते हैं इसे बनाने का सही तरीका, सेवन करने का समय और अन्य फायदे। 

नेचुरल तरीके से 'पथरी' की समस्या से राहत पाने के लिए अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय, दिखेगा असर

ऐसे बनाएं इमली का वेटलॉस जूस

सबसे पहले इमली को अच्छी तरह से धोकर उसके अंदर से बीज को निकाल लें। एक पैन में दो गिलास पानी डालकर उसमें इमली डाल दें। करीब 10 मिनट तक पानी को ऐसे ही उबलने दें। 10 मिनट बाद गैस को बंद कर दें और इमली को बाहर निकालकर उसे हाथ से या फिर किसी चीज की सहायता से उसे दबाकर उसका रस निकाल लें। अब इसे ठंडा होने के लिए रख दें। इसे पीने से पहले आप चाहे तो इसमें स्वादानुसार शहद भी मिला सकते हैं। इसे आप रोजाना पीएं। ऐसा करने से धीरे-धीरे वजन घटने लगेगा। 

इमली ड्रिंक सेवन करने का सही समय

इसका सेवन खाना खाने से 30 मिनट पहले करें। इससे आपको फायदा मिलेगा। 

इस तरह से भी फायदेमंद है इमली  

imli

Image Source : INSTAGRAM/OSHUNAFOODS
इमली 

पाचन को रखेगा दुरुस्त

इमली वजन घटाने के अलावा पाचन के लिए बेहतरीन है। ये अपच, कब्ज या फिर सूजन जैसी कई परेशानियों से छुटकारा दिलाने का काम करती है। 

स्किन पर आता है ग्लो

इमली का जूस आपकी खूबसूरती को निहारने का भी काम करता है। इसमें विटामिन सी प्रचुर मात्रा में होता है जो स्किन के टेक्सचर को ठीक करने में मदद करता है। 

कोलेस्ट्रॉल को करता है कंट्रोल 

इमली से बना जूस दिल के लिए अच्छा माना जाता है। इसका सेवन करने से कोलेस्ट्रॉल भी नियंत्रण में रहता है। 

Disclaimer: यह जानकारी आयुर्वेदिक नुस्खों के आधार पर लिखी गई है। इंडिया टीवी इनके सफल होने या इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। इनके इस्तेमाल से पहले चिकित्सक का परामर्श जरूर लें। 

पढ़ें अन्य संबंधित खबरें- 

बढ़े हुए यूरिक एसिड को कम करने के लिए ट्राई करें ये 2 नुस्खे, दिखेगा असर

किडनी को हेल्दी बनाए रखने के लिए डाइट में शामिल करें ये 5 चीजें

पाचन को ठीक रखने के लिए अपनाएं ये 4 टिप्स, नहीं होगी कोई दिक्कत

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement