Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. आसानी से वजन घटाने के लिए कारगर है यह आयुर्वेदिक ड्रिंक, बस ऐसे करें इसका सेवन

आसानी से वजन घटाने के लिए कारगर है यह आयुर्वेदिक ड्रिंक, बस ऐसे करें इसका सेवन

कड़ी मेहनत करने के बावजूद भी तेजी से वजन नहीं कम हो पाता है। ऐसे में आप चाहे तो एक्सरसाइज के साथ-साथ इस आयुर्वेदिक ड्रिंक का सेवन कर सकते हैं।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : August 28, 2020 15:32 IST
वेट लॉस ड्रिंक
Image Source : INSTAGRAM/MALAYALAMSAMAYAM वेट लॉस ड्रिंक

आमतौर पर मोटापा हमारी खराब लाइफस्टाल की देन ही होता है। शरीर में फैट बढ़ जाने में आपका सुदंरता कम होने के साथ-साथ आत्मविश्वास भी कम हो जाता है। ऐसे में हम जिम में घंटों पसीना बहाते हैं या फिर वजन कम करने के लिए दवाओं का सहारा लेते हैं। लेकिन कड़ी मेहनत करने के बावजूद  भी तेजी से वजन नहीं कम हो पाता है। ऐसे में आप चाहे तो एक्सरसाइज के साथ-साथ इस आयुर्वेदिक ड्रिंक का सेवन कर सकते हैं। 

रोजाना एक्सरसाइज, इस हेल्दी ड्रिंक का सेवन करने के साथ-साथ ऐसी चीजों से दूरी बनानी चाहिए जिसमें अधिक शुगर या कैलोरी हो। इसके लिए आप  फ्राइड फूड, बेवरेज, बेक्ड चीजों से दूरी बनाएं। इससे आपका फैट तेजी से कम होगा। 

अगर आप तेजी से अपना वजन कम करना चाहते हैं तो अपनी डाइट में ऐसी चीजों को शामिल करें जिसमें अधिक मात्रा में प्रोटीन हो। इसके साथ ही तली भुनी चीजों के बजाय ग्रिल्ड खाना खाने की आदत डाल लें। इसके अलावा  इस वेट लॉस ड्रिंक का सेवन रोजाना सुबह खाली पेट करें। कुछ ही दिनों में आपको फर्क नजर आ जाएगा। 

वेट लॉस ड्रिंक बनाने के लिए सामग्री

  • एक गिलास गर्म पानी
  • एक चम्मच नींबू
  • एक छोटा टुकड़ा गुड़

ऐसे बनाएं ये वेट लॉस ड्रिंक

एक गिलास गर्म पानी में एक चम्मच नींबू का रस और एक छोटा टुकड़ा गुड़ मिलाएं। इस मिश्रण को अच्छी तरह मिलाएं जब तक कि गुड़ का टुकड़ा पानी में पूरी तरह से घुल न जाए। इसके बाद रोजाना सुबह इसका सेवन करें। 

अन्य खबरों के लिए करें क्लिक

सोने के एक घंटे पहले करें इस ड्रिंक का सेवन, देखें कैसे बटर की तरह पिघलेगी चर्बी

रोजाना सुबह गाजर का जूस पीने से इम्यूनिटी बूस्ट होने के साथ मिलेंगे ये अनगिनत फायदे

डाइटिंग के दौरान भूल कर भी न खाएं ये पांच चीजें, वरना पूरी मेहनत पर फिर जाएगा पानी

पेट की चर्बी घटाने के साथ-साथ इम्यूनिटी भी बूस्ट करेगा प्याज का रस, बस खाली पेट रोजाना पीएं इस तरह

नाखून चबाने की आदत कही न कर दें आपका पेट खराब, जानिए कैसे पाएं इस समस्या से छुटकारा

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement