मोटापा घटाने के लिए खाते हैं दवा तो सावधान! वेट लॉस मेडिसिन सेहत के लिए हैं खतरनाक
मोटापा घटाने के लिए खाते हैं दवा तो सावधान! वेट लॉस मेडिसिन सेहत के लिए हैं खतरनाक
Weigh Loss Medicine Side Effects: वजन घटाने के लिए दवाओं का इस्तेमाल आपको बीमार कर सकता है। ऐसी दवाओं के खतरनाक साइड इफेक्ट्स होते हैं। जिससे Abdominal Paralysis जैसी समस्याएं हो सकती हैं। जानिए आयुर्वेदिक तरीके से वजन कैसे घटा सकते हैं?
आजकल शॉर्टकट का ज़माना है। व्हाइट्सऐप मैसेज से लेकर बोलचाल की भाषा तक शॉर्ट होने लगी है। लेकिन शॉर्टकट की ये आदत सेहत की दुश्मन बन जाती है। जैसे मोटापा घटाने के मिशन में जल्दबाजी, लोगों को इसमें भी शॉर्टकट चाहिए। पसीना बहाना नहीं चाहते बस दवाएं खा खाकर वेटलॉस करने में लगे हैं। ऐसे लोगों को हम बता रहे हैं कि ये आदत खतरनाक है। वज़न घटाने की मेडिसिन आपको घातक Abdominal Paralysis का शिकार बना सकती है। लेकिन ये Stomach पैरालिसिस होता क्या है। इस बीमारी को गैस्ट्रोपेरेसिस भी कहते हैं। इसमें आंतों की मसल्स कमजोर हो जाती हैं। जिससे खाना पूरी तरह नहीं पच पाता। इतना ही नहीं वज़न घटाने वाली दवाओं से कई बार तेज़ी से वज़न घटने लगता है। बॉडी में न्यूट्रिशंस की कमी हो जाती है, वॉमिट, मतली, पेट फूलने की दिक्कत के साथ भूख भी कम लगने लगती है। इर्रेगुलर हार्टबीट, इनसोमनिया, बालों का झड़ना और भी लिस्ट में बहुत साइड इफेक्ट्स शामिल हैं।
जिसे देखते हुए भारत की नेशनल एजेंसी ICMR की लेटेस्ट रिपोर्ट ने लोगों को अलर्ट किया है। ICMR का कहना है कि हर हफ्ते आधा किलो वज़न कम करना भी काफी है और सुरक्षित भी। रिपोर्ट में बताया गया है कि हेल्दी तरीके से वेटलॉस करने के लिए क्या क्या करना चाहिए। योगगुरू स्वामी रामदेव से जानते हैं कि नेचुरली कैसे वजन घटाएं।
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्शन