ठंड के मौसम में खाने पीने की कई सारी चीजें आती हैं लिहाजा इस मौसम में सबसे ज्यादा लोग वेट गेन करते हैं। कितनी भी कोशिश क्यों ना कर लें लेकिन खाने पीने की चीजों पर उनका कंट्रोल करना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में वजन का बढ़ना लाजमी है। बढ़ा हुआ वजन ना केवल शरीर में चर्बी को जमा करता है बल्कि कई लोगों को मोटापे की वजह से चलने फिरने, यहां तक कि उठने बैठने में भी परेशानी होने लगती हैं। अगर आप भी बढ़े वजन की परेशानी से जूझ रहे हैं और आप ये सोच रहे हैं कि ठंड में ऐसे क्या खाएं जिससे वजन आसानी से घट जाए तो ये देसी वेट लॉस ड्रिंक आपकी मदद कर सकती है। ये ड्रिंक गुड़ और नींबू से मिलकर बनी है जिसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होगा। जानिए गुड़ और नींबू की ये वेट लॉस ड्रिंक कैसे बनती है और किस तरह से ये सर्दियों में आपका वजन घटाने का काम करती है।
ठंड में तेजी से वजन घटाने के लिए डाइट में शामिल करें ये 6 चीजें, चंद दिनों में दिखेगा गजब का असर
गुड़ और नींबू से बनी ड्रिंक के फायदे और कैसे घटाती है ये वजन
गुड़ और नींबू दोनों ही सेहत के लिए लाभकारी होते हैं। इन दोनों को साथ मिलाने से शरीर को विटामिन सी से भरपूर एक खास ड्रिंक मिलती है। इसके साथ ही इसमें जिंक और एंटी ऑक्सीडेंट्स भी होते हैं। ये कैलोरी काउंट को घटाने में मदद करती है। जिससे आपका पाचन तंत्र मजबूत होता है और शरीर में जमा फैट पिघलने लगता है। इसके साथ ही ये पूरे शरीर को डिटॉक्स करने में मदद करता है। साथ ही स्किन के लिए फायदेमंद होती है।
सर्दियों में जुकाम से कोसों दूर रखेंगी अलसी की ये स्पेशल चाय, वजन भी तेजी से होगा कम
जानें कैसे बनाएं गुड़ और नींबू की असरदार वेट लॉस ड्रिंक
- सबसे पहले एक गिलास पानी हल्का सा गुनगुना कर लें
- अब इस गुनगुने पानी में एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं
- अब इसमें गुड़ का छोटा सा टुकड़ा डालें
- इन तीनों चीजों को अच्छे से मिला लें
- इसे तब तक घोलें जब तक गुड़ पानी में मिल ना जाएं
- इस ड्रिंक को सुबह रोजाना खाली पेट पीएं
- ऐसा करने से धीरे धीरे शरीर में जमा चर्बी घटने लगेगी और वजन कम होने लगेगा