Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. Weight Loss: बढ़ा वजन कंट्रोल करने में असरदार है ये ड्रिंक, बस इस तरह से करें सेवन

Weight Loss: बढ़ा वजन कंट्रोल करने में असरदार है ये ड्रिंक, बस इस तरह से करें सेवन

अगर आप वजन को कम करने के लिए किसी आसान और घरेलू नुस्खे की तलाश में है तो ये एक ड्रिंक आपकी मदद कर सकती है। जानें क्या है ये ड्रिंक और इसे बनाने का क्या तरीका है।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : May 24, 2021 19:53 IST
weight loss
Image Source : INDIA TV weight loss 

कोरोनाकाल में सबसे ज्यादा लोगों को जो चीज रह रहकर परेशान कर रही है वो है वजन। निकली हुईं तोंद और बढ़ा हुआ वजन किसी को भी पसंद नहीं आता। कोरोना की पहली लहर के बाद कुछ लोगों का ऑफिस वर्क फ्रॉम होम हमेशा के लिए कर दिया गया तो कुछ लोगों का ऑफिस स्थिति कंट्रोल करने के बाद फिर से ओपन हो गया। लेकिन कोविड 19 की दूसरी लहर के आते ही फिर से सभी का वर्क फ्रॉम हो शुरू हो गया है और वजन बढ़ने की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में अगर आप वजन को कम करने के लिए किसी आसान और घरेलू नुस्खे की तलाश में है तो ये एक ड्रिंक आपकी मदद कर सकती है। जानें क्या है ये ड्रिंक और इसे बनाने का क्या तरीका है।

weight machine

Image Source : INSTAGRAM/DIAMOND.WLJ
weight machine 

पोस्ट कोविड इन 5 बातों को जरूर करें फॉलो, तभी हो पाएंगे पहले की तरह जल्दी तंदरुस्त

वेट लॉस ड्रिंक बनाने के लिए जरूरी चीजें

  • लहसुन का एक टुकड़ा
  • कच्ची हल्दी का एक टुकड़ा या फिर आधा चम्मच हल्दी पाउडर
  • काली मिर्च - एक चुटकी
  • तुलसी के पत्ते- 5 से 6
  • नींबू का रस- एक चम्मच

weight loss drink

Image Source : INSTAGRAM/HOWGETBESTGUIDE
weight loss drink

वेट लॉस ड्रिंक बनाने का तरीका- इस ड्रिंक को बनाना बहुत आसान है। सबसे पहले आप एक गिलास पानी लें। अब इसमें आप लहसुन के एक टुकड़े को मसल कर डाल लें। पानी को 10 से 15 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें।

अब इसमें कच्ची हल्दी का एक टुकड़ा या फिर आधा चम्मच हल्दी पाउडर, काली मिर्च एक चुटकी, तुलसी के पत्ते 5 से 6 और नींबू का रस एक चम्मच डालकर अच्छे से मिला लें। इसे फिर से कुछ देर के लिए रख दें कम से कम 5 मिनट। 5 मिनट बाद इस पानी को पी लें। रोजाना ऐसा करने से आपके पेट में जमा फैट बर्न होगा और आपका वजन अपने आप घटने लगेगा।

Coronavirus के मरीजों को रोजाना क्यों पीना चाहिए नारियल पानी, जानें क्या हैं इसके फायदे

जानें कब पिएं ये वेट लॉस ड्रिंक

वेट लॉस ड्रिंक को आप रोजाना सुबह खाली पेट पिएं। ऐसा करने से आपको फायदा होगा।

जानें कैसे असरदार है ये वेट लॉस ड्रिंक

  • ड्रिंक में मौजूद लहसुन फैट बर्नर का काम करता है
  • काली मिर्च से मेटाबॉलिज्म सही से काम करता है
  • हल्दी ऑर्गन्स के बीच वाले फैट को कम करती है

 

 

 

 

 

 

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement