बढ़ता हुआ वजन सभी के लिए किसी सिरदर्द से कम नहीं है। कई बार तो अगर आप शीशे के सामने खड़े हों तो बढ़ता हुआ वजन आंखों में ऐसा खटकता है कि खुद को शीशे में देखने का भी मन नहीं करता। अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा ही है तो वजन कंट्रोल करने के लिए डाइटिंग से अच्छा है कि आप अपने खानपान में बदलाव करें। ये तो आपने कई लोगों से कहते हुए सुना होगा, यहां तक कि डॉक्टर्स भी ये कहते हैं कि सोने से पहले का खाना यानी कि डिनर बहुत ज्यादा हैवी नहीं करना चाहिए। आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताएंगे जिन्हें आपको रात में सोने से पहले जरूर खाना चाहिए। जानें क्या हैं वो चीजें और कैसे आपके वजन को कंट्रोल करने में कारगर हैं।
बढ़े वजन से छुटकारा पाने के लिए फॉलो करें ये डाइट प्लान, चंद दिनों में दिखेगा असर
ग्रीन टी करें शामिल
रात को सोने से पहले ग्रीन टी जरूर पिएं। ये आपके मेटाबॉलिज्म को तेज करने में मदद करेगी। इसलिए अगर आप रात को सोने से पहले ग्रीन टी का सेवन करेंगे तो ये आपके वजन को घटाने में तेजी से मदद करेगी।
डिनर के बाद खाएं चेरी
डिनर के बाद चेरी खाना आपकी सेहत के लिए अच्छा रहेगा। चेरी में एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं। ये आपके पेट की सूजन को कम करने में मददगार हैं।
खाएं बादाम
बादाम सेहत के लिए अच्छा रहता है। ये ना केवल आपके मसल्स को रिपेयर करता है। इसके साथ ही फैट को कम करने में भी बेहतरीन हैं। इसलिए बादाम को अपनी डाइट में जरूर शामिल करें।
डिनर में खाएं ब्रोकली
वजन को घटाना चाहते हैं तो ब्रॉकली को रात के खाने में जरूर शामिल करें। इसे आप कच्चा खा सकते हैं तो वैसे ही खाएं और अगर ऐसे नहीं खा सकते तो सलाद के रूप में उबाल कर खाएं। ये आपकी इम्यूनिटी को भी बूस्ट करता है।
एक दिन में 1000 कैलोरी बर्न करनी हैं तो बस फॉलो करें ये 5 चीजें, पेट की चर्बी हो जाएगी कम
खाएं अंडे
वजन को कम करने के लिए आप अंडे भी डाइट में शामिल करें। इसे खाने से शरीर को प्रोटीन मिलता है। इसके साथ ही इससे फैट बर्न करने में भी मदद मिलती है। इसलिए रात के खाने में अंडे शामिल करें।