जितना वजन घटाना मुश्किल है उतना ही ज्यादा वजन को बढ़ाना भी मुश्किल है। कई लोग इतने ज्यादा दुबले होते हैं कि उन्हें देखकर ही लोग कहते हैं कि तुम कुछ खाते क्यों नहीं। अगर आपके साथ भी दुबलेपन की समस्या है और आप वजन बढ़ाना चाहते हैं तो इसमें ये होममेड प्रोटीन शेक आपकी मदद कर सकते हैं। वजन को बढ़ाने के लिए प्रोटीन जरूरी होता है। बस आपको इस बात की जानकारी होना जरूरी है कि प्रोटीन कब और कैसे लें। आज हम आपको वजन बढ़ाने के लिए कुछ ड्रिंक्स और उन्हें बनाने का तरीका बता रहे हैं। ये प्रोटीन शेक हेल्दी भी होंगे और वजन बढ़ाने में आपकी मदद भी कर सकते हैं।
दुबलेपन से नहीं मिल रहा छुटकारा तो अपनाएं ये 8 टिप्स, दिखेगा असर
आल्मंड बटर और डार्क चॉकलेट शेक
वजन को बढ़ाने में आल्मंड बटर और डॉर्क चॉकलेट शेक आपकी सहायता कर सकता है। इसे बनाने के लिए बस आप करीब 2 कप दूध में एक डार्क चॉकलेट, 2 चम्मच आल्मंड बटर को अच्छी से मिला लें। इसे रोजाना सुबह नाश्ते में पिएं। इसमें प्रचुर मात्रा में कैलोरी, प्रोटीन, कार्ब्स और फैट होता है। जिससे आपका वजन बढ़ सकता है।
पीनर बटर और बनाना
पीनटर बटर और बनाना को मिलाकर भी आप शेक बना सकते हैं। ये शेक भी आपको दुबलेपन की समस्या से निजात दिला सकता है। इसके लिए बस आप मिक्सी के जार में एक बड़ा चम्मच दही, एक केला छीलकर, 2 चम्मच पीनट बटर और 2 कप दूध डालकर मिक्सी का जार बंद कर दें। मिक्सी को ऑन करके इसे कुछ सेकेंड चलाएं।
रोजाना एक गिलास पानी में मिलाकर पिएं चुटकी भर हल्दी, सेहत संबंधी कई समस्याओं को करेगा दूर
केला और स्ट्रॉबेरी
केला और स्ट्रॉबेरी शेक भी वजन बढ़ाने में आपकी मदद कर सकता है। इसके लिए बस आप एक कप दूध, एक केला छीलकर और करीब 5 स्ट्रॉबेरी लें। इसे मिक्सी के जार में डालकर पीस लें। इस शेक को रोजाना पीने से भी आपको फायदा होगा।
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सुझाव केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य से हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी फिटनेस व्यवस्था या चिकित्सकीय सलाह शुरू करने से पहले कृपया डॉक्टर से सलाह लें।