Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. ये 7 लक्षण दिख रहे हैं तो समझ लिजिए, डायबिटीज की चपेट में आ गए हैं आप

ये 7 लक्षण दिख रहे हैं तो समझ लिजिए, डायबिटीज की चपेट में आ गए हैं आप

high sugar symptoms: देश में तेजी से डायबिटीज जैसी लाइलाज बीमारी के मरीज बढ़ रहे हैं। इस बीमारी का समय से पता चल जाए तो ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल (control blood sugar level) किया जा सकता है।

Written By: Akanksha Tiwari @akankshamini
Published on: June 25, 2023 17:30 IST
early signs of diabetes- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK early signs of diabetes in hindi

Diabetes Symptoms: डायबिटीज एक लाइलाज बीमारी है जो भारत समेत दुनियाभर के कई देशों में तेजी से पैर पसार रही है। डायबिटीज की बीमारी आनुवांशिक भी है, अगर माता-पिता या उनकी पीढ़ियों में किसी को शुगर की बीमारी होगी तो आनुवांशिकता के कारण आने वाली पीढ़ियों में भी शुगर होने का खतरा बढ़ जाता है। इसके अलावा खराब लाइफस्टाइल, तनाव और खानपान में लापरवाही डायबिटीज होने के अहम कारण हैं। डायबिटीज की बीमारी का इलाज नहीं है लेकिन अगर समय रहते इसका पता चल जाए तो ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल किया जा सकता है। 

डायबिटीज के लक्षण (symptoms of diabetes)

ज्यादा प्यास लगना (excessive thirst in diabetes)

बार बार प्यास लगना डायबिटीज का कारण हो सकता है। डायबिटीज से पीड़ित व्यक्ति को जरूरत से ज्यादा प्यास लगने लगती है। डायबिटीज में शरीर फ्लुइड्स को ठीक तरह से रेगुलेट नहीं कर पाता है, जिसके कारण ज्यादा प्यास लगती है।

वजन घटना 

डायबिटीज होने पर पैंक्रियाज पर्याप्त मात्रा में इंसुलिन नहीं बना पाता। इससे शरीर में प्रोटीन भी कम बनता है, जिसके कारण वजन घटने लगता है।

डायबिटीज में धुंधला दिखना

डायबिटीज का असर आंखों पर भी पड़ता है जिसके कारण आंखों की रोशनी से जुड़ी कई समस्याएं होने की संभावनाएं रहती हैं। 

ज्यादा यूरिन आना

बार बार पेशाब का आना डायबिटीज (Diabetes) का संकेत हो सकता है। अगर आप दिनभर में 7 से ज्यादा बार पेशाब करने जाते हैं तो यह टाइप 1 या टाइप 2 डायबिटीज के संकेत हो सकते हैं।

सिरदर्द 

डायबिटीज होने पर जब लो ब्लड शुगर लेवल होता है तो सिरदर्द की समस्या हो सकती है। ये दिक्कत सुबह के वक्त ज्यादा होती है।

घाव ना भरना 

डायबिटीज मरीजों की इम्युनिटी कमजोर होने लगती है जिसके कारण घाव नहीं भरते हैं, जिससे संक्रमण बढ़ता जाता है। 

कमजोरी (weakness in diabetes)

डायबिटीज के मरीजों को कमजोरी महसूस होने लगती है। ऑफिस हो या फिर घर वह हर जगह थका हुआ महसूस करते हैं। अगर आप में भी ये लक्षण दिखते हैं तो डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें।

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

यह भी पढ़ें: तनाव के कारण बढ़ रहे डायबिटीज के मरीज, स्वामी रामदेव से जानें शुगर कंट्रोल करने के यौगिक उपाय

World Vitiligo Day: सफेद दाग की बीमारी होने पर शरीर में दिखते हैं ये लक्षण, समय रहते कराएं इलाज

आंतों में चिपकी गंदगी को निकालकर बाहर करता है ये हरा पत्ता, इसकी चाय से करें दिन की शुरुआत

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement