जब शरीर में किसी भी पोषक तत्व की कमी पैदा होती है, तब आपके शरीर में अलग-अलग तरह के लक्षण दिखाई दे सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि खुद को हेल्दी और फिट बनाए रखने के लिए विटामिन्स और मिनरल्स बेहद जरूरी होती हैं। अगर आपकी बॉडी में विटामिन बी12 की कमी पैदा हो जाए, तो आपको सेहत से जुड़ी कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। आइए इस विटामिन की कमी की वजह से शरीर में दिखने वाले कुछ लक्षणों के बारे में जानते हैं।
थकान और कमजोरी
सुबह उठते ही आपको रिलैक्स्ड महसूस होना चाहिए। लेकिन अगर आपको आंख खुलते ही थकान और कमजोरी महसूस होने लगती है, तो आपके शरीर में विटामिन बी12 की कमी पैदा हो गई है। इसके अलावा अगर आपको चक्कर भी आ रहे हैं, तो आपको इस तरह के लक्षणों को नजरअंदाज करने की गलती नहीं करनी चाहिए और सावधान हो जाना चाहिए।
गौर करने वाले लक्षण
विटामिन बी12 की कमी की वजह से आपकी मेंटल हेल्थ भी बुरी तरह से प्रभावित हो सकती है। बहुत ज्यादा मूड स्विंग्स होना भी इस विटामिन की कमी का संकेत हो सकता है। वहीं, अगर आपको सांस लेने में दिक्कत महसूस हो रही है, तो बिना देरी किए तुरंत किसी अच्छे से डॉक्टर से अपना चेकअप करवा लीजिए। इस तरह के लक्षण विटामिन बी12 की कमी की तरफ इशारा कर सकते हैं।
पीली पड़ सकती है त्वचा
क्या आपकी स्किन का रंग पीला पड़ रहा है? आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस विटामिन की कमी की वजह से आपको एनीमिया हो सकता है, जिसके कारण आपकी त्वचा पीली पड़ने लगती है। विटामिन बी12 की कमी को दूर करने के लिए आपको इस विटामिन से भरपूर खाने की चीजों का सेवन करना शुरू कर देना चाहिए।
(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)