Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. ओवर एक्टिव नसों की वजह से होती है ये बीमारी, हर समय पसीने से तर रहते हैं हाथ

ओवर एक्टिव नसों की वजह से होती है ये बीमारी, हर समय पसीने से तर रहते हैं हाथ

अगर आपके हाथों में ज्यादा पसीना हो रहा है तो ये इस बीमारी से जुड़ा हुआ हो सकता है। जानते हैं इसके कारण, लक्षण और कंट्रोल के कुछ उपाय।

Written By: Pallavi Kumari
Published : Sep 15, 2023 12:00 IST, Updated : Sep 15, 2023 12:00 IST
 excessive sweating of the hands
Image Source : SOCIAL excessive sweating of the hands

आपने देखा होगा कुछ लोगों के हाथ हमेशा पसीने से तर रहते हैं। ऐसा लगता है कि उन्होंने पानी से हाथों को गीला कर लिया है और अक्सर वो अपने हाथों को किसी न किसी चीज से पोंछते हुए नजर आते हैं। पर इस स्थिति को नॉर्मल समझ कर नजरअंदाज करना सही नहीं है क्योंकि ये एक गंभीर बीमारी से जुड़ा हुआ हो सकता है। इस बीमारी को हाइपरहाइड्रोसिस ( Hyperhidrosis in hindi) कहते हैं। ये कई बार शरीर की कुछ कमियों से जुड़ा हुआ होता है लेकिन कुछ बॉडी फंक्शन का गड़बड़ होना भी इसका कारण हो सकता है। तो, जानते हैं इस बीमारी के कारण, लक्षण और उपाय।

हाथों में ज्यादा पसीना होने का कारण-Hyperhidrosis causes in hindi

हाथों में ज्यादा पसीना आने का सबसे बड़ा कारण है नसों का ओवर एक्टिव हो जाना जो कि विटामिन डी और विटामिन बी12 (vitamin d and b12 deficiency causes excessive sweating of the hands) से भी जुड़ा हुआ हो सकता है। इसकी वजह से पसीने की ग्रंथि बहुत ज्यादा सक्रिय हो जाती है और हाथों से ज्यादा पसीना आने लगता है।  दरअसल, इन दोनों विटामिन की कमी न्यूरल फंक्शन को प्रभावित करते हैं और जब इनमें गड़बड़ी आ जाती है तो हाथों से ज्यादा पसीना आने लगता है। इसके अलावा इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं। जैसे

-डायबिटीज
-थायरायड की बीमारी
-इंफेक्शन और मेनोपॉज के कारण

Hyperhidrosis in hindi

Image Source : SOCIAL
Hyperhidrosis in hindi

खाने के बाद मुंह नहीं धोने से क्या होता है? जान लें नहीं तो बैठे-बिठाए होंगे इन 3 समस्याओं के शिकार

हाथों में ज्यादा पसीना आने के लक्षण-Hyperhidrosis symptoms in hindi

हाइपरहाइड्रोसिस का मुख्य लक्षण ज्यादा पसीना आना है। इसमें हाथ, पैर, अंडरआर्म्स या चेहरे पर ज्यादा पसीना आ सकता है। 

हाथों में पसीना आना कैसे रोकें?

हाथों में पसीना आने पर सबसे पहले तो डॉक्टर को दिखाएं और इसका इलाज करवाएं। दूसरा, इन बातों का ध्यान रखें जैसे-
-अपने हाथ नियमित रूप से धोएं। 
-टिश्यू का एक पैकेट साथ रखें।
-अपने बैग में थोड़ा टैल्कम पाउडर रखें और इसे लगाएं।
-दस्ताने पहनने से बचें।
-ज्यादा स्ट्रेस न लें और खुद को हाइड्रेटेड रखें।

इस कीड़े के काटने से ओडिशा में हुई 5 लोगों की मौत, तेजी से फैला रहा है ये इंफेक्शन

इसके अलावा अगर इसकी वजह विटामिन डी की कमी और बी-12 से जुड़ा हुआ है तो इनसे भरपूर फूड्स को खाने में शामिल करें। साथ ही डॉक्टर के कहने पर आप इनके सप्लीमेंट्स भी ले सकते हैं।

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement