Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. यूरिन से जुड़ी बीमारी से जूझ रहे हैं विनोद कांबली, जानें बार-बार पेशाब आना है कौन सी बीमारी का संकेत?

यूरिन से जुड़ी बीमारी से जूझ रहे हैं विनोद कांबली, जानें बार-बार पेशाब आना है कौन सी बीमारी का संकेत?

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली की तबियत अचानक खराब हो गई. इस वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Written By: Poonam Yadav @R154Poonam
Published : Dec 23, 2024 18:58 IST, Updated : Dec 23, 2024 18:59 IST
विनोद कांबली
Image Source : SOCIAL विनोद कांबली

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर रह चुके विनोद कांबली की तबियत अचानक खराब होने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कांबली पिछले कुछ समय से अपनी बिगड़ी हुई तबीतय को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। वह कई महीनों से स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं से जूझ रहे हैं। कांबली का हाल में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह सही से चल नहीं पा रहे थे। वो सहारे के ज़रिए चल रहे थे। वीडियो में कांबली की हालत देखकर सभी हैरान रह गए थे। अब एक बार फिर से वो अपनी सेहत को लेकर सुर्ख़ियों में हैं। अचानक तबियत खराब होने की वजह से उन्हें थाने के प्रगति अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें, कंबली को पेशाब से जुड़ी समस्या है। विनोद कांबली ने एक यू ट्यूब चॅनेल को दिए इंटरव्यू में यह कहा है कि वो यूरिन इंफेक्शन की समस्या से पीड़ित हैं और इस वजह से वो बेहोश भी हो गए थे। ऐसे में चलिए जानते हैं बार-बार पेशाब आना कौन सी बीमारी का संकेत है?

बार-बार पेशाब आना है कौन सी बीमारी का संकेत?

  • मूत्र मार्ग में संक्रमण (यूटीआई): मूत्राशय या मूत्रमार्ग को प्रभावित करने वाले जीवाणु संक्रमण बार-बार पेशाब आने के साथ-साथ दर्द, जलन और लगातार पेशाब की समस्या हो सकती है।

  • मधुमेह: टाइप 1 और टाइप 2 दोनों प्रकार के मधुमेह में बार-बार पेशाब आने की समस्या हो सकती है, क्योंकि हाई ब्लड शुगर का स्तर किडनी की कार्यप्रणाली को प्रभावित करता है, इस वजह से बार बार पेशाब होने की समस्या हो सकती है।

  • बढ़े हुए प्रोस्टेट: पुरुषों में, सौम्य प्रोस्टेटिक हाइपरप्लासिया (BPH) मूत्र प्रणाली पर दबाव डाल सकता है और बार-बार पेशाब आने का कारण बन सकता है, विशेष रूप से रात में।

  • गर्भावस्था: हार्मोनल परिवर्तन और बढ़ता हुआ गर्भाशय ब्लैडर पर दबाव डालता है, जिसके कारण बार-बार यूरिन होता है।

कैसे करें बचाव?

अगर आप यूरिन इंफेक्शन की समस्या से बचना चाहते हैं तो खूब सारा पानी पीना सबसे बेहतरीन विकल्प है। नारियल पानी इलेक्ट्रोलाइट्स को शरीर में कम नहीं होने देगा। अपनी डाइट बेहतर करें और कैफीन, शराब और मसालेदार भोजन करने से बचें

 

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement