नसों के लिए घातक बनी प्रचंड गर्मी, बढ़ रही हैं नर्व्स से जुड़ी बीमारी, वैरिकोज वेन्स का योग थेरेपी से करें इलाज
नसों के लिए घातक बनी प्रचंड गर्मी, बढ़ रही हैं नर्व्स से जुड़ी बीमारी, वैरिकोज वेन्स का योग थेरेपी से करें इलाज
Varicose Veins Therapy: लंबे समय तक खड़े रहने से नसों में दबाव महसूस होने लगता है। इस स्थिति को वैरिकोज वेन्स की समस्या कहते हैं। वैरिकोज की समस्या गर्मी में और ज्यादा बढ़ जाती है। इसे योग और कुछ आयुर्वेदिक उपाय करके कम किया जा सकता है। जानिए वैरिकोज का क्या है इलाज?
आजकल लोगों को वैरिकोज वेन्स की समस्या काफी परेशान करने लगी है। इसकी बड़ी वजह है लंबे समय तक खड़े रहना। खाना बनाने से लेकर बर्तन धोने तक, घर के ज्यादातर काम खड़े होकर किए जाते हैं। कई बार ऑफिस में काम के सिलसिले में घंटों खड़े रहना पड़ता है। जिसकी वजह से नसों पर प्रेशर पड़ता है। ज्यादा प्रेशर पड़ने पर वॉल्व्स कमज़ोर हो जाते हैं। नतीजा ब्लड पैरो की नसों में ही इकट्ठा होने लगता है। जिससे वो फूल जाती है और गुच्छे या गांठ की शक्ल ले लेती हैं। इन उलझी नर्व्स को स्पाइडर वेन्स भी कहते हैं।
वैरिकोज वेन्स होने पर नसों में इस कदर दर्द-जलन-ऐंठन होती है कि बर्दाश्त करना मुश्किल हो जाता है। नर्व्स नीली पड़ जाती हैं। आजकल के इस झुलसाते मौसम में तो वैरिकोज के होने का खतरा और भी ज़्यादा बढ़ जाता है।गर्मी के कारण पसीना निकलने से बॉडी डिहाइड्रेट हो जाती है और नसों में ब्लड फ्लो धीमा हो जाता है। जिससे वॉल्व्स ब्लड को हार्ट तक पंप नहीं कर पाते हैं। ऐसे में योग और कुछ आयुर्वेदिक उपाय करके आप नसों के दर्द को खत्म कर सकते हैं। स्वामी रामदेव से जानिए वैरिकोज वेन्स का क्या है इलाज?
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्शन