Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. अंधेरे में मोबाइल देखने से हो सकता है आंखों को ये नुकसान, बरतें ये सावधानियां

अंधेरे में मोबाइल देखने से हो सकता है आंखों को ये नुकसान, बरतें ये सावधानियां

सोते वक्त अगर अक्सर मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं तो संभल जाए। क्योंकि इसके कारण आपकी आंखों पर बुरा असर पड़ सकता है।

Written by: India TV Health Desk
Updated : February 03, 2022 21:09 IST
Using Your Smartphone In The Dark
Image Source : FREEPIK.COM Using Your Smartphone In The Dark

Highlights

  • ब्लू लाइट आंखों के लिए मानी जाती है खतरनाक
  • अंधेरे में मोबाइल इस्तेमाल करने से आंखों पर पड़ता है बुरा असर

आज के समय में मोबाइल जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। घर से लेकर ऑफिस तक हर कोई मोबाइल पर निर्भर हैं। मोबाइल ही नहीं लैपटॉप, कम्प्यूटर का भी इस्तेमाल भी अधिक होने लगा है। लेकिन आपको इस बात का शायद अंदाजा नहीं हैं कि इससे निकलने वाली किरणें आपकी आंखों के लिए कितनी खतरनाक है। मोबाइल से निकलने वाली ब्लू लाइट के कारण आपको मैक्यूलर डिजनरेशन (Macular Degeneration) की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। 

आमतौर पर मैक्यूलर डिजनरेशन की समस्या बुजुर्ग लोगों में देखने को मिलती थी लेकिन आज के समय में मोबाइल आदि से निकलने वाली ब्लू लाइट के कारण युवा भी तेजी से इस समस्या के शिकार हो रहे हैं। 

गठिया के मरीजों के लिए रामबाण है सहजन, जानिए इसके अन्य बेहतरीन लाभ

अंधेरे में मोबाइल चलाने का सबसे ज्यादा बुरा असर रेटिना पर पड़ता है। जब आप अंधेरे में कई घंटों तक मोबाइल चलाते रहते हैं तो एक समय के बाद आपको दिखना बंद हो जाता है। 

क्या है मैक्यूलर डिजनरेशन?

मैक्यूलर डिजनरेशन को साधारण भाषा में समझा जाए तो जिस तरह कैमरे में मौजूद फिल्म पर तस्वीर बनती है ठीक उसी तरह से हमारी आंखों के रेटिना में तस्वीर बनती है। अगर रेटिना खराब हो जाए तो आंखों की रोशनी जा सकती है। इस बीमारी में मैक्यूल (रेटिना के बीच के भाग में) असामान्य ब्लड वैसेल्स बनने लगते हैं जिससे केंद्रीय दृष्टि प्रभावित होती है। मैक्यूला के क्षतिग्रस्त होने पर इसे दोबारा ठीक करना मुमकिन नहीं है।  

ब्लड शुगर को नियंत्रित करने में कारगर है पनीर का फूल, ऐसे कीजिए इस्तेमाल

आंखों को हेल्दी रखने का उपाय

  1. अपना मोबाइल चलाते समय अपनी पलकों को जरूर झपकाएं ताकि आंखों को ड्राईनेस की समस्या का सामना ना करना पड़े। 
  2. आमतौर पर व्यक्ति मोबाइल का इस्तेमाल करीब 8 इंच की दूरी से करता है। लेकिन कोशिश करें कि इससे ज्यादा दूरी पर आपका मोबाइल हो। 
  3. मोबाइल चलाते समय ऐसा चश्मा पहनें जो खरतनाक ब्लू लाइट से आंखों का सीधा संपर्क होने से रोक सकता हो। 
  4. अगर आप रात के समय मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे तो लाइट जलाकर करें।

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement