Tuesday, December 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. चट्टान की तरह जमा यूरिक एसिड को भी पूरी तरह साफ कर देगी ये चटनी, ठंड में नहीं सताएगा जोड़ों का दर्द

चट्टान की तरह जमा यूरिक एसिड को भी पूरी तरह साफ कर देगी ये चटनी, ठंड में नहीं सताएगा जोड़ों का दर्द

Chutney For Uric Acid: हाई यूरिक एसिड की वजह से जोड़ों में दर्द की समस्या बढ़ जाती है। यूरिक एसिड को कम करने से लिए सर्दियों में कई तरह की चटनी बनाकर आप खाते हैं। इस चटनी को खाने से जोड़ों में जमा क्रिस्टल को आसानी से निकाला जा सकता है।

Written By: Bharti Singh @bhartinisheeth
Published : Nov 08, 2024 16:06 IST, Updated : Nov 09, 2024 6:30 IST
यूरिक एसिड को कम करने वाली चटनी- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK यूरिक एसिड को कम करने वाली चटनी

सर्दियां आते ही जोड़ों का दर्द, गठिया और यूरिक एसिड का पेन बढ़ जाता है। ठंड की वजह से हड्डियों में अकड़न शुरू हो जाती है। खासतौर से यूरिक एसिड के मरीज की मुश्किलें सर्दियों आते ही बढ़ने लगती है। जब किडनी फंक्शन ठीक से नहीं कर पाती है तो बढ़े हुए यूरिक एसिड को निकालने में मुश्किल होती है। कई बार डाइट और व्यायाम में कमी के कारण भी यूरिक एसिड बढ़ जाता है जो जॉइंट्स में जाकर इकट्ठा हो जाता है। यूरिक एसिड को कम करने के लिए सर्दियों में रोज चटनी खानी चाहिए। आंवला की चटनी खाने से यूरिक एसिड को कम किया जा सकता है।

ठंड के दिनों में आंवला का सीजन होता है। यूरिक एसिड के मरीज रोजाना आंवला की चटनी बनाकर खाएं। विटामिन सी से भरपूर आवंला बढ़े हुए यूरिक एसिड को कम करता है। आंवला में भरपूर एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं जो हाई यूरिक एसिड को कम करने साथ जोड़ों के दर्द को भी कम करते हैं। गठिया और गाउट से मरीज के लिए भी आंवला लाभकारी है। 

कैसे बनाएं आंवला की चटनी

आंवला की चटनी बनाने के लिए ताजा 2-3 आंवला लेकर काट लें। अब आंवला को मिक्सी में डालें। इसमें थोड़ा हरा धनिया, हरी मिर्च, जीरा और नमक मिलाएं। आप चाहें तो आंवला की चटनी में 1 चम्मच सफेद तिल भी डाल सकते हैं। अब मिक्सी में बारीक चटनी पीस लें। इस चटनी को खाने के साथ रोजाना खाएं।

यूरिक एसिड में आंवला कैसे इस्तेमाल करें

आप चाहें तो आंवला का मुरब्बा भी खा सकते हैं। रात को गर्म पानी से 1 चम्मच आंवला खा लें। इससे भी फायदा मिलेगा। शहद से साथ आंवला मिलाकर खाने से भी राहत पहुंचेगी। आंवला को आप सब्जी बनाकर भी डाइट में शामिल कर सकते हैं। सर्दियों में आंवला खाने से इम्यूनिटी मजबूत होगी और आप बीमारियों से दूर रहेंगे। कुछ ही दिनों में आपको जोड़ों के दर्द, सूजन और बढ़े हुए यूरिक एसिड को कंट्रोल करने में मदद मिलेगी।

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

 

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement