Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. यूरिक एसिड कंट्रोल करने में किस तरह से फायदेमंद है अलसी? जानिए इसका जवाब

यूरिक एसिड कंट्रोल करने में किस तरह से फायदेमंद है अलसी? जानिए इसका जवाब

अलसी के बीज का सेवन करने से यूरिक एसिड को कंट्रेल में रखा जा सकता है।

Edited by: India TV Health Desk
Updated : December 16, 2021 18:02 IST
uric acid
Image Source : INSTAGRAM/ GOUTANDYOU यूरिक एसिड 

Highlights

  • यूरिए एसिड मरीजों के लिए फायदेमंह है अलसी।
  • सुबह खाली पेट अलसी का सेवन करने से कंट्रोल में रहता है यूरिक एसिड।

शरीर की कोशिकाओं और खाद्य पदार्थों से बॉडी में प्यूरीन नाम का प्रोटीन बनता है। इसके ब्रेकडाउन से यूरिक एसिड केमिकल बनता है। आमतौर पर किडनी, शरीर में बनने वाले यूरिक एसिड को फिल्टर करके बाहर निकाल देती है। लेकिन अगर यूरिक एसिड ज्यादा मात्रा में बनने लगे तो यह छोटे-छोटे क्रिस्टल्स में टूटकर हड्डियों के बीच इकट्ठा हो जाता है। इसके कारण गाउट, आर्थराइटिस, घुटने में दर्द और सूजन जैसी समस्याएं होने लगती हैं। नियमित रूप से एक्सरसाइज और सही खानपान से यूरिक एसिड को कंट्रोल में रखा जा सकता है। आइए जानते हैं कि इस बीमारी में अलसी का सेवन करना किस तरह से फायदेमंद हो सकता है?

डायबिटीज पेशेंट खाली पेट करें इस आयुर्वेदिक जूस का सेवन, जल्द ब्लड शुगर होगा कंट्रोल

इसलिए फायदेमंद होते हैं अलसी के बीज 

flax seeds

Image Source : FREEPIK.COM
अलसी के बीच 

अलसी के बीज सेहत के लिहाज से काफी अच्छे माने जाते हैं। इसमें पोषक तत्वों का भंडार होता है। फाइबर, प्रोटीन, विटामिन और ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर अलसी, यूरिक एसिड के लेवल को कंट्रोल करने में सहायक होती है। सुबह खाली पेट अलसी के बीच चबाएं या आप चाहें तो इन्हें भूनकर भी खा सकते हैं।

यूरिक एसिड कंट्रोल करने में ये चीजें भी हैं मददगार-

ग्रीन टी

green tea

Image Source : FREEPIK.COM
ग्रीन टी 

सामान्य चाय की तुलना में ग्रीन टी काफी फायदेमंद होती है। इसमें  एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो यूरिक एसिड को हड्डियों के बीच इकट्ठा होने से रोकते हैं।

सेब का सिरका

apple vinegar

Image Source : FREEPIK.COM
सेब का सिरका 

सेब का सिरका खाने से खून में पीएच लेवल मेंटेन रहता है। साथ ही ये यूरिक एसिड लेवल को भी मेंटेन रखता है।

दिन में 7-8 गिलास पानी पिएं

drinking water

Image Source : FREEPIK.COM
पानी 

स्वास्थ्य विशेषज्ञों की मानें तो शरीर में यूरिक एसिड को नियंत्रित रखने के लिए भरपूर मात्रा में पानी पीते रहना चाहिए। इससे खून में मौजूद टॉक्सिक पदार्थ बाहर निकल जाते हैं।

Disclaimer: यह जानकारी आयुर्वेदिक नुस्खों के आधार पर लिखी गई है। इंडिया टीवी इनके सफल होने या इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। इनके इस्तेमाल से पहले चिकित्सक का परामर्श जरूर लें

पढ़ें अन्य संबंधित खबरें- 

झटपट बनकर तैयार हो जाती है आंवले की खट्टी-तीखी चटनी, सेवन करने के हैं कई फायदे

बासी मुंह दो भीगे हुए अखरोट खाने से कंट्रोल रहता है शुगर लेवल, इन बीमारियों से बचाव करने में मिलती है मदद

सेहत के लिए फायदेमंद है इमली का पानी, वजन घटाने से लेकर ब्लड शुगर करेगा कंट्रोल, ऐसे करें इस्तेमाल

 

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement