Friday, November 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. बढ़े हुए यूरिक एसिड को कंट्रोल करेगा नींबू, बस रोजाना ऐसे करें सेवन

बढ़े हुए यूरिक एसिड को कंट्रोल करेगा नींबू, बस रोजाना ऐसे करें सेवन

यूरिक एसिड अधिक जमा हो जाने के कारण मांसपेशियों में सूजन, जोडों में दर्द की समस्या हो जाती है। इसे कंट्रोल करने के आप नींबू का सेवन कर सकते हैं।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : April 18, 2021 6:29 IST
बढ़े हुए यूरिक एसिड को कंट्रोल करेगा नींबू, बस रोजाना ऐसे करें सेवन- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK बढ़े हुए यूरिक एसिड को कंट्रोल करेगा नींबू, बस रोजाना ऐसे करें सेवन

खराब लाइफस्टाइल और खानपान के कारण यूरिक एसिड की समस्या का सामना अधिकतर लोगों का करना पड़ रहा है। जब शरीर में प्यूरीन नामक प्रोटीन अधिक बन जाता है तो यूरिक एसिड का स्तर बढ़ जाता है। जब शरीर में यूरिक एसिड की मात्रा अधिक हो जाती है तो किडनी के फिल्टर करने की क्षमता कम हो जाती है जिसके कारण यह हड्डियों के बीच जमा होने लगता है। जिससे खून में भी यूरिक एसिड का लेवल बढ़ जाता है। 

यूरिक एसिड अधिक जमा हो जाने के कारण मांसपेशियों में सूजन, जोडों में दर्द की समस्या हो जाती है। ऐसे में जरूरी हैं कि इसे समय रहते कंट्रोल किया जाए। यूरिक एसिड को कंट्रोल करने के लिए कई उपाय अपनाते हैं। ऐसे में आप चाहे तो नींबू का इस्तेमाल कर सकते हैं। जानिए कैसे करें सेवन। 

यूरिक एसिड का नार्मल लेवल

पुरुष- 3.4- 7.0 मिलीग्राम/डेसीमीटर

महिला- 2.4-6.0  मिलीग्राम/डेसीमीटर

यूरिक एसिड के मरीज करें इन चीजों का परहेज, बढ़ सकती है और परेशानी

बढ़े हुए यूरिक एसिड को कंट्रोल करेगा नींबू, बस रोजाना ऐसे करें सेवन

Image Source : FREEPIK
बढ़े हुए यूरिक एसिड को कंट्रोल करेगा नींबू, बस रोजाना ऐसे करें सेवन

नींबू यूरिक एसिड में कैसे है कारगर?

हेल्थ एक्सपर्ट के अनुसार यूरिक एसिड को कंट्रोल करने के लिए डाइट में विटामिन सी युक्त पदार्थ शामिल करने की सलाद दी जाती है। ऐसे में नींबू सबसे बेस्ट होता है। नींबू पानी शरीर के अंदर कैल्शियम कार्बोनेट के इकट्ठा करने वाली प्रक्रिया को रोकने में मदद करता है। जिससे कैल्शियम कार्बोनेट खून में एसिड को कम करने में भी मदद करता है। 

कोरोना की नई लहर बच्चों के लिए ज्यादा खतरनाक, डॉक्टर्स से जानें बच्चे में अगर दिखें ये लक्षण तो क्या करें 

ऐसे करें नींबू का सेवन

एक गिलास पानी में नींबू मिलाकर दिन में 2 बार पिएं। इससे लाभ मिलेगा। इसके अलावा आप चाहे तो सुबह खाली पेट भी इसका सेवन कर सकते हैं। सुबह के समय गुनगुने पानी में नींबू का रस डालकर पिएं। इससे यूरिक एसिड कंट्रोल होने के साथ वजन कम करने में मदद मिलेगी। 

बॉडी डिटॉक्स करने का सबसे आसान तरीका, रोजाना पीने से मिलेगी भरपूर एनर्जी

 

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement