Uric Acid : यूरिक एसिड की समस्या अब बेहद आम बीमारी होती जा रही हैं। आज के दौर में लगभग हर दूसरा-तीसरा शख्स इस परेशानी से गुजर रहा है। शरीर में प्यूरीन की मात्रा बढ़ने से यूरिक एसिड की समस्या होती है। आमतौर पर यूरिक एसिड मूत्र मार्ग के जरिए बॉडी बाहर निकल जाता है। लेकिन ये बेहद खतरनाक तब हो सकता है जब इसकी मात्रा बढ़ जाए। प्यूरीन क्रिस्टल्स का रूप लेकर शरीर की हड्डियों में जमा हो जाता है और ये जानलेवा भी साबित हो सकता है।
यूरिक एसिड की समस्या को कम करने लोग अक्सर इसके उपाय ढूंढते हैं। डॉक्टर की सलाह के साथ-साथ आप घरेलू उपाय के जरिए भी यूरिक एसिड को कंट्रोल कर सकते हैं। घरेलू उपाय बिना कोई नुकसान पहुंचाए आपको बेहद कम वक्त में राहत महसूस करवाता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं बथुए के पत्तों के रस से कैसे कम करें यूरिक एसिड।
बथुए के पत्तों का रस
सर्दियों में मिलने वाला बथुआ काफी फायदेमंद होता है। इसके सेवन से आप मौसमी बीमारियों से भी दूर रहते हैं। बथुए के अंदर विटामिन और खनिज तत्वों की मात्रा काफी अधिक होताी है। बथुआ आंवले से भी ज्यादा लाभकारी होता है। साथ ही इसमें आयरन, फॉस्फोरस और विटामिन ए और डी भी पाया जाता है।
यदि आप मौसम में मिलने वाले बथुए के पत्तों के रस का सेवन करते हैं तो आप बेहद कम वक्त में यूरिक एसिड कम कर सकते हैं। इसके पत्तों में काफी तत्व पाए जाते हैं। इसके लगातार सेवन से शरीर स्वस्थ बना रहता है। इसके रस के सेवन से आपकी हड्डियां भी मजबूत बनी रहती हैं।
बथुए के पत्तों के लाभ
- स्किन एलर्जी दूर करता है
- खून को साफ करता है
- पेट से जुड़ी समस्या को हल करता है
- पीलिया में फायदेमंद है
- दांतों से जुड़ी परेशानी को भी दूर करता है