Thursday, January 02, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. सुबह उठते ही दर्द करती हैं उंगलियां और हाथ, यूरिक एसिड हो सकता है कारण

सुबह उठते ही दर्द करती हैं उंगलियां और हाथ, यूरिक एसिड हो सकता है कारण

यूरिक एसिड बढ़ने के पीछे कई कारण हो सकते हैं। यूरिक एसिड बढ़ जाने पर हाई ब्लड प्रेशर से लेकर जोड़ों में दर्द समेत कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जानिए यूरिक एसिड के बारे में सबकुछ।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : July 13, 2020 23:49 IST
यूरिक एसिड, uric acid
Image Source : INSTAGRAM/GOUTANDYOU यूरिक एसिड

अर्थराइटिस, जोड़ों में दर्द, गाउट आदि गंभीर रोगों का कारण यूरिक एसिड का बढ़ना ही माना जाता है। कई बार लोगों को इस बारे में पता ही नहीं चलता है कि उनका यूरिक एसिड बढ़ गया है। यूरिक एसिड होने पर शरीर में कुछ संकेत नजर आते हैं लेकिन हम उन्होंने नॉर्मल समस्या समझ कर छोड़ देते है जो आगे चल गंभीर समस्या का कारण बन जाता है। जानिए यूरिक एसिड क्या है, लक्षण और कैसे करें खुद का बचाव। 

क्या है यूरिक एसिड?

जब शरीर में प्यूरीन नामक प्रोटीन अधिक बन जाता है तो यूरिक एसिड का स्तर बढ़ जाता है। जब शरीर में यूरिक एसिड की मात्राअधिक हो जाती है तो किडनी के फिल्टर करने की क्षमता कम हो जाती है जिसके कारण यह  हड्डियों के बीच जमा होने लगता है। जिससे खून में भी यूरिक एसिड का लेवल बढ़ जाता है। यूरिक एसिड अधिक जमा हो जाने के कारण मांसपेशियों में सूजन, जोडों में दर्द की समस्या हो जाती है। जह यूरिक एसिड हाई लेवल में पहुंत जाती है तो उसे हाइपरयूरिसीमिया के नाम से भी जाना जाता है।

कोरोना से बचने के 30 टिप्स, 10 भी फॉलो किए तो दूर रहेगा कोविड 19

यूरिक एसिड का नार्मल लेवल

पुरुष- 3.4- 7.0 मिलीग्राम/डेसीमीटर

महिला- 2.4-6.0  मिलीग्राम/डेसीमीटर

यूरिक एसिड होने के कारण

यूरिक एसिड बढ़ने के कई कारण हो सकते है। 

  • खराब खानपान और लाइफस्टाइल
  • डायबिटीज के मरीजों का यूरिक एसिड अधिक बढ़ता है। 
  • प्यूरीन प्रोटीन का शरीर में अधिक बढ़ जाने के कारण
  • रेडमीट, दाल, राजमा, पनीर, चावल आदि का सेवन करने के कारण भी यूरिक एसिड बढ़ जाता है। 
  • ज्यादा समय तक खाली पेट रहना। 
  • ब्लड प्रेशर की दवाओं का सेवन के कारण

शरीर को बनाना चाहते हैं ताकतवर तो ट्राई करें स्वामी रामदेव का ये अचूक उपाय, पहलवानों जैसा मिलेगा पावर

यूरिक एसिड

Image Source : INSTAGRAM/GOUTANDYOU
यूरिक एसिड

यूरिक एसिड के लक्षण

  • जोड़ों में अधिक दर्द
  • गांठों में सूजन आ जाना
  • ब्लड शुगर बढ़ जाना। 
  • अंगुलियों में सूजन अधिक थकाम महसूस होना
  • हाथों और पैरों में अधिक दर्द होना
  • सुबह उठते ही हाथ-पैरों की अंगुलियों में दर्द 

खीरा

Image Source : INSTRAGRAM/RAWEXPANSION
खीरा

यूरिक एसिड से कंट्रोल करने के लिए घरेलू उपाय

खीरा
खीरा में भरपूर मात्रा में फास्फोरस और पोटेशियम पाया जाता है जो किडनी को डिटॉक्ट करने में मदद करता है। जिससे यूरिक एसिड एकत्र नहीं हो पाता है। 

सुबह-सुबह करें इसका सेवन 
स्वामी रामदेव ने बताया कि यूरिक एसिड को कंट्रोल करने के लिए आप योगासन तो जरूर करें। इसके साथ-साथ आप  100 हल्दी, 100 सौंठ और 100 ग्राम मेथी को डालकर भिगो दें और इसका सेवन करें। कई लोगों को इतनी ज्यादा नुकसानदेय हो सकती है तो वह रात को थोड़ी मेथी भिगो दें और उसे सुबह पीस कर उसमें थोड़ी हल्दी और सौंठ डालकर सेवन कर सकते हैं। इससे लाभ मिलेगा।

गौधन अर्क का करें सेवन
जिन लोगों को यूरिक एसिड, जोड़ों के दर्द, ज्यादा वजन, फैटी लिवर जैसी कई समस्याएं हैं। वो रोजाना 25-50 एमएल  'गौधन अर्क' पी सकते हैं।

नींबू

Image Source : TWITTER/AYAKOKAMI8
नींबू

नींबू पानी कारगर
नींबू में साइट्रिक एसिड होता है जो बढ़े हुए यूरिक एसिड को कंट्रोल करने में मदद करता है। इसलिए रोजाना दिन में कई बार नींबू पानी का सेवन करें। 

 

ग्रीन टी
रोजाना ग्रीन टी पिएं। इससे भी आपका यूरिक एसिड काफी हद तक कंट्रोल हो जाएगा। 

चुकंदर का जूस
चुंकदर में भरपूर मात्रा में फाइबर पाया जाता है तो यूरिक एसिड को आसानी से कंट्रोल कर सकता है। इसके लिए आप रोजाना चुंकदर के साथ-साथ गाजर का जूस पिएं।

अन्य खबरो ंके लिए करें क्लिक

ब्लड शुगर अचानक बढ़ जाए तो एमरजेंसी में करें इन चीजों का सेवन, लेकिन रखें ये ध्यान... 

ब्लड शुगर अचानक घट जाए तो तुरंत करना चाहिए इन चीजों का सेवन, कंट्रोल में आ जाएगी स्थिति

आयुष मंत्रालय का सुझाव, बारिश के मौसम में घरेलू तरीके से फ्लू से यूं करें बचाव

लंबाई बढ़ाने में कारगर हैं ये योगासन, 18 साल की उम्र तक बढ़ा सकते हैं अपनी हाइट

शरीर में खून की कमी को दूर करेंगी ये 5 चीजें, साथ ही बनाएंगी आपको ताकतवर

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement