Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. बढ़े हुए यूरिक एसिड से छुटकारा दिलाने का तरीका है आधा चम्मच बेकिंग सोडा, बस ऐसे करें इस्तेमाल

बढ़े हुए यूरिक एसिड से छुटकारा दिलाने का तरीका है आधा चम्मच बेकिंग सोडा, बस ऐसे करें इस्तेमाल

बहुत ही कम लोग इस बात को जानते होंगे कि बढ़े हुए यूरिक एसिड को बेकिंग सोडा कंट्रोल करने में मददगार है। जानें बेकिंग सोडा किस तरह से बढ़े हुए यूरिक एसिड को नियंत्रित करने में कारगर है।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated on: October 27, 2020 16:58 IST
Baking Soda - India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/HEALTH_KITCHEN Baking Soda 

शरीर में किसी भी चीज की अधिकता और कमी दोनों ही सेहत के लिए हानिकारक हो सकती हैं। इन्हीं में से एक समस्या शरीर में यूरिक एसिड का बढ़ा होना भी है। आजकल हर दूसरा व्यक्ति बढ़े हुए यूरिक एसिड की गिरफ्त में है। खास बात है अगर यूरिक एसिड की अधिकता शरीर में ज्यादा वक्त तक रही और समय रहते ही इसे नियंत्रित नहीं किया गया तो ये आपकी सेहत के लिए खतरनाक भी हो सकता है। ऐसे में दवाइयों के अलावा कुछ घरेलू नुस्खों को अपनाकर आप इस समस्या से जल्द ही छुटकारा पा सकते हैं। इन्हीं घरेलू नुस्खों में से एक बेकिंग सोडा भी है। बहुत ही कम लोग इस बात को जानते होंगे कि बढ़े हुए यूरिक एसिड को बेकिंग सोडा कंट्रोल करने में मददगार है। बस इसके लिए आपको इसे पीने का तरीका और मात्रा की जानकारी होना जरूरी है। जानें बेकिंग सोडा किस तरह से बढ़े हुए यूरिक एसिड को नियंत्रित करने में कारगर है। 

कुछ दिनों में ही कंट्रोल हो जाएगा बढ़ा हुआ यूरिक एसिड, बस करें इस तेल का इस्तेमाल

बेकिंग सोडा यूरिक एसिड करेगा कंट्रोल

खानेपीने की कई चीजों को बनाने में बेकिंग सोडा का इस्तेमाल तो आपने कई बार किया होगा। लेकिन बहुत ही कम लोगों को पता होगा कि आपके बढ़े हुए यूरिक एसिड को कंट्रोल करने का बेकिंग सोडा असरदार नुस्खा है। बेकिंग सोडा यूरिक एसि़ड के क्रिस्टल को तोड़ने और उन्हें खून में घोलने में मदद करता है। जिसके कि यूरिक एसिड का लेवल अपने आप शरीर में घटने लगता है। 

इस तरह करें बेकिंग सोडा का इस्तेमाल
एक गिलास साधारण तापमान के पानी में आधा चम्मच बेकिंग सोडा को मिलाकर रोजाना पीना चाहिए। इसे आप दिनभर में किसी भी समय पी सकते हैं। लेकिन सुबह के समय पीना ज्यादा फायदेमंद होगा। बेकिंग सोडा मिले पानी के एक गिलास को करीब दो हफ्ते तक पीने के बाद आपको असर दिखाई देने लगेगा। 

Baking Soda

Image Source : INSTAGRAM/KITCHEN_HEALTH
Baking Soda 

यूरिक एसिड बढ़ रहा है तो दाल समेत इन चीजों से कर लें तौबा, खुद ब खुद हो जाएगा कंट्रोल

बेकिंग सोडा के सेवन से अन्य फायदे

एसिड की समस्या से दिलाएं निजात
अगर आपका डाइजेशन ठीक ढंग से काम नहीं कर रहा हैं, तो इस पानी का सेवन करें। इसे पीने से आपको फायदा होगा। 

पेट फूलने की समस्या से दिलाए निजात
फास्ट फूड खाने के बाद पेट फूलने की समस्या हो, तो सोडे का पानी पीएं। इससे आपके पेट फूलने की शिकायत खत्म हो जाएगी।

यूरिक एसिड को कंट्रोल में रखेंगे ये 6 आयुर्वेदिक नुस्खे, आज से ही करें ट्राई

किडनी के स्टोन राहतमंद
अगर आपकी किडनी में स्टोन है, तो इसका सेवन करने से आपको स्टोन से निजात मिल सकती है। स्टोन होने का मुख्य कारण शरीर में एसिड की अधिक मात्रा हो जाना होता हैं। सोडे का पानी शरीर में एसिड को बैलेंस कर स्टोन से निजात दिलाता है।

स्किन संबंधी समस्याओं से दिलाएं निजात
कभी-कभी शरीर में एसिड की मात्रा अधिक होने से स्किन संबंधी समस्या, इंफेक्शन हो जाता है। इससे बचाव के लिए बेकिंग सोडे का पानी आपके लिए मददगार साबित हो सकता है।  

यूरिनरी इंफेक्शन
अगर आपको बार-बार यूरिन आ रही है। या फिर किसी प्रकार का इंफेक्शन हो, तो इस पानी का सेवन करना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।

बढ़े यूरिक एसिड को जल्द कंट्रोल कर देगा सेब का सिरका, जानें कब और कैसे करें इसका इस्तेमाल

गले का दर्द
अगर इंफेक्शन की वजह से गले में दर्द है, तो यह पानी काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। यह दर्द पैदा करने वाले एसिड को कम करता है।

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement