Uric Acid: यूरिक एसिड हाई प्रोटीन वाले फूड्स में मौजूद प्यूरीन से बनता है। हर व्यक्ति में यूरिक एसिड कम या ज्यादा बनता है साथ ही यूरिन के जरिए बाहर निकल जाता है। यह खतरनाक तब साबित होता है, जब बॉडी में रुकने लगता है और यूरिन के जरिए बाहर नहीं निकल पाता है। ऐसी स्थिति में यूरिक एसिड क्रिस्टल्स के रूप में बॉडी में जमा होने लगता है। यूरिक एसिड बढ़ने से जोड़ों में दर्द, सूजन, गाउट और गठिया की समस्या हो सकती है। वहीं हम सेब के सिरके की मदद से यूरिक एसिड को खत्म कर सकते हैं।
हमारे शरीर में यूरिक एसिड का लेवल अचानक बढ़ जाता है तो ये खतरनाक होने के साथ-साथ कई स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकता है। बता दें सेब का सिरका इनमें से एक है, ये यूरिक एसिड को कंट्रोल करने में काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। सेब के सिरके में एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटीइंफ्लेमेंटरी गुण पाए जाते हैं जिससे ये शरीर में यूरिक एसिड को कंट्रोल रखने में मदद कर सकता है। यूरिक एसिड को कंट्रोल रखने के साथ खून में पीएच लेवल बढ़ाने में मदद करता है।
आपके लिए भी नशा छोड़ना हो रहा मुश्किल? स्वामी रामदेव से जानिए कैसे पाएं नशे की लत से आजादी
सेब के सिरके के फायदे
- सेब का सिरका यूरिक एसिड को कंट्रोल रखने का काम करता है।
- सेब का सिरका लीवर को हेल्दी रखने में भी काफी फायदेमंद माना जाता है।
- ये हमारे इम्यून सिस्टम को बूस्ट भी करता है।
- इसके सेवन से डायबिटीज़, कैंसर, दिल से जुड़ी बीमारियां से भी बचा सकता है।
- ये वजन कम करने, हाई ब्लड शुगर, कोलेस्ट्ऱॉल को कम करने में मददगार साबित हो सकता है।
ऐसे करें सेवन
सेब के सिरके को हमेशा पानी मिलाकर पहले इसे पतला कर लेना चाहिए। इसमें एसिड की मात्रा अधिक होती है जिससे सेहत को नुकसान पहुंच सकता है। रोज एक गिलास पानी में एक से दो चम्मच सेब का सिरका मिलाकर खाना खाने के एक या आधे घंटे पहले पी सकते हैं।
(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)
आप भी हैं लगातार कमर दर्द से परेशान? स्वामी रामदेव से जानिए योग, प्राणायाम और आयुर्वेदिक उपचार