Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. बिना दवा Kidney की बीमारियों का करें इलाज, बाबा रामदेव से जानें इसका आयुर्वेदिक उपचार

बिना दवा Kidney की बीमारियों का करें इलाज, बाबा रामदेव से जानें इसका आयुर्वेदिक उपचार

बॉडी में वाटर लेवल कम होने से किडनी पर इतना प्रेशर बढ़ जाता है कि फेलियर तक की नौबत आ सकती शरीर के इस नेचुरल फिल्टर का ख्याल रखने के लिए बाबा रामदेव के इन नुस्खों को आज़माएँ।

Written By : Sajid Khan Alvi Edited By : Poonam Yadav Published : Apr 27, 2024 12:01 IST, Updated : Apr 27, 2024 12:01 IST
Baba Ramdev Tips
Image Source : SOCIAL Baba Ramdev Tips

बचपन में क्या कभी आपके साथ हुआ है कि गर्मी में मम्मी-पापा ने बाहर खेलने से रोका हो कहा हो धूप में मत खेलो, चक्कर आ जाएंगे।  लू लग जाएगी, बीमार पड़ जाओगे, पारा 40 डिग्री टच कर रहा है बच्चे क्या इस मौसम में। अगर बड़े भी लापरवाही करते हैं तो उन्हें भी अंजाम भुगतना पड़ जाता है इसलिए इन दिनों हीट स्ट्रोक के मामले बढ़ रहे हैं। जब शरीर का तापमान नॉर्मल से ज़्यादा हो जाता है और बॉडी खुद को ठंडा नहीं रख पाती...या यूं कह लीजिए कि शरीर का थर्मल सिस्टम फेल हो जाता है..तब कमज़ोरी, थकान, उल्टी, चक्कर आने लगते हैं जो हीट स्ट्रोक के लक्षण हैं। वैसे ये ज़रूरी नहीं है कि हीट स्ट्रोक सिर्फ उन लोगों को ही आए जो धूप में मेहनत करते हैं...हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक जो चिलचिलाती धूप में नहीं होते.. उनको भी हीट स्ट्रोक आ सकता है और इसकी वजह है डिहाईड्रेशन यानि शरीर में पानी की कमी, जिसका खतरा बच्चों, बुज़ुर्गों और शुगर पेशेंट्स को ज़्यादा होता है..डायबिटिक्स को तो बार बार यूरिन के चलते डिहाईड्रेट होने का डर रहता है।

यूरिन प्रॉब्लम का ज़िक्र हुआ है तो बता दूं कि इस मौसम में कम पानी पीने वालों को यूरिन इंफेक्शन का खतरा ज़्यादा होता है...पानी कम पीने से बैक्टीरिया बॉडी से बाहर नहीं निकल पाते..और इंफेक्शन की वजह बनते हैं।  UTI से जो ऑर्गन सबसे ज़्यादा खतरे में आता है वो है किडनी क्योंकि ये इंफेक्शन धीरे-धीरे किडनी में फैलता है। वही पानी की कमी से पथरी का डर भी बना रहता है क्योंकि डिहाईड्रेशन की वजह से किडनी ज़हरीले टॉक्सिंस को फिल्टर नहीं कर पाती..जो धीरे धीरे गुर्दों में जमा होने लगते हैं..और किडनी स्टोन की शक्ल ले लेते हैं।  बॉडी में वाटर लेवल कम होने से किडनी पर इतना प्रेशर बढ़ जाता है कि फेलियर तक की नौबत आ सकती है...देश में पहले ही 40% से ज़्यादा लोगों को किडनी की कोई ना कोई बीमारी है।  ऐसे में  ज़रूरी है कि शरीर के इस नेचुरल फिल्टर का ख्याल रखें..लेकिन कैसे..ये बताएंगे स्वामी रामदेव

किडनी बचाएं - आदत बनाएं 

  • वर्कआउट करें
  • वजन कंट्रोल करें
  • स्मोकिंग से बचें
  • खूब पानी पीएं
  • जंकफूड से बचें
  • ज्यादा पेनकिलर ना लें

किडनी स्टोन में फायदेमंद

  • खट्टी छाछ
  • कुलथ की दाल
  • कुलथ दाल का पानी
  • जौ का आटा
  • पत्थरचट्टा के पत्ते

किडनी बचाएं

  • सुबह नीम के पत्तों का
  • 1 चम्मच रस पीएं
  • शाम को पीपल के पत्तों का
  • 1 चम्मच रस पीएं

पथरी की वजह

  • पानी कम पीना
  • ज्यादा नमक-मीठा खाना
  • ज्यादा नॉन वेज खाना
  • कैल्शियम-प्रोटीन बढ़ना
  • जेनेटिक फैक्टर्स
  • स्टोन होगा खत्म - क्या पीएं
  • भुट्टे के बाल को पानी में उबालें
  • छानकर पीएं
  • किडनी स्टोन खत्म करता है
  • यूटीआई इंफेक्शनहोगा दूर

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement