Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. गले के दर्द, इंफेक्शन को खत्म करेंगे ये आयुर्वेदिक उपाय, स्वामी रामदेव से जानिए टॉन्सिल का इलाज

गले के दर्द, इंफेक्शन को खत्म करेंगे ये आयुर्वेदिक उपाय, स्वामी रामदेव से जानिए टॉन्सिल का इलाज

आमतौर पर गले और फिर कानों में होने वाले दर्द को जुकाम की समस्या मानते हैं, लेकिन आपको बता दें कि यह टॉन्सिल हो सकता है। जानिए कैसे पाएं निजात।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : December 09, 2020 12:52 IST

ठंड के मौसम में अधिकतर लोगों को गले में दर्द की समस्या का सामना करना पड़ता है। जिसके चलते खाने और पीने में भी काफी समस्या होती है। आमतौर पर गले और फिर कानों में होने वाले दर्द को जुकाम की समस्या मानते हैं, लेकिन आपको बता दें कि यह टॉन्सिल हो सकता है। जिसके कारण गले में दर्द, छाले, बोलने में परेशानी, गर्दन और जबड़े में सूजन आदि की समस्या हो जाती है। अगर इसका इलाज समय में कर लिया जाए तो कई बड़ी समस्याओं से बचा जा सकता है।

स्वामी रामदेव के अनुसार गले में इंफेक्शन की समस्या अधिकतर लोगों को हो जाती है। इसमें योग, प्राणायाम के साथ-साथ आयुर्वेदिक उपाय अपना सकते हैं। जानिए इन उपायों के बारे में।

ठंड में बार-बार हो जाती है गले में टॉन्सिल की समस्या, स्वामी रामदेव से जानिए कारगर उपचार

टॉन्सिल क्या है?

हर किसी के गले में टॉन्सिल होते हैं। एक दाईं तरफ और दूसरी बाईं तरफ। टॉन्सिल का काम जर्म्स से लड़ना होता है, जो मुंह या नाक से हमारे शरीर में धुस जाते हैं। लेकिन कभी-कभी ये बैक्टीरिया या वायरस टॉन्सिल में घुस जाते हैं और उन्हें इंफेक्ट कर देते हैं। टॉन्सिलाइटिस की परेशानी किसी भी उम्र में हो सकती है। इसके साथ ही 5 से 15 साल के बीच स्ट्रेप थ्रोट की परेशानी होती है।

टॉन्सिल के लक्षण

  • गले में तेज दर्द होना
  • निगलने में कठिनाई होना
  • कान के निचले भाग में दर्द रहना
  • जबड़ों के निचले हिस्से में सूजन
  • गले में खराश महसूस होना
  • कमजोरी, थकान और चिड़चिड़ापन होना
  • छोटे बच्चों में सांस लेने में तकलीफ

बढ़े वजन को घटाने के लिए डाइट में शामिल करें ये 4 सब्जियां, अपने आप घटने लगेगी चर्बी

टॉन्सिल की समस्या से निजात पाने के घरेलू और आयुर्वेदिक उपाय

  • कपूर को सुंघने से भी टॉन्सिल में लाभ मिलेगा।
  • बहेड़ा, बबूल की छाल, त्रिकुटा, हल्दी और सेंधा नमक को पानी में डालकर मिक्स कर लें। इससे गरारा करे। इससे टॉन्सिल की समस्या से लाभ मिलेगा।
  • हल्दी, अदरक, लहसुन, प्याज का पेस्ट बनाकर गले में लगाकर ऊपर से कपड़ा बांध दें। इससे भी लाभ मिलेगा।
  • लक्ष्मी विलास, संजीवनी, त्रिकटू, बबूल की छाल, बहेड़ा का पाउडर बनाकर सेवन कर लें।
  • पानी में दिव्यधारा की कूछ बूंदे डालकर भाप लें।

सर्दियों में स्किन हो गई है बेजान, स्वामी रामदेव से जानिए सिर से पैर तक सुंदरता पाने के आसान टिप्स

  • सौंठ, पीपल, काली मिर्च को समान मात्रा में लेकर पाउडर बना लें। यह त्रिकटु बना लें। इसके साथ ही इसमें अर्जुन की छाल, बहेड़ा डालकर पाउडर बना लें। रोजाना 2-2 ग्राम सुबह-शाम शहद के साथ चाट लें।
  • खाने में चने की रोटी खाएं। गेंहू आदि की रोटी न खाएं।
  • उबली सब्जियों में काली मिर्च और सेंधा नमक डालकर खाएं।
  • श्वासारि, त्रिकटु, सितोपलादि 20 ग्राम और अभ्रक भस्म 5 ग्राम, गोदंती 10 ग्राम और स्वर्ण वसंत 2-3 ग्राम को बराबर मात्रा में मिलाकर 60 पुड़िया बना लें। इसका रोजाना सेवन करे।
  • खजूर और द्राक्ष का सेवन करे।
  • केसर के 10-15 धागे ले लें।
  • अंगूठे में राख लगाकर गले के अंदर टॉन्सिल में लगा लें। इससे लाभ मिलेगा।

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement