
क्या आपकी याददाश्त भी धीरे-धीरे कमजोर हो रही है? अगर हां, तो आपको समय रहते अपनी याददाश्त को मजबूत बनाने की कोशिश में जुट जाना चाहिए वरना आप भूलने की बीमारी का शिकार भी बन सकते हैं। आइए कुछ ऐसे सुपर फूड्स के बारे में जानकारी हासिल करते हैं, जिनका सेवन करके आप अपनी ब्रेन हेल्थ को काफी हद तक इम्प्रूव कर सकते हैं।
फायदेमंद साबित होगी तुलसी
तुलसी की पत्तियां आपकी सेहत के साथ-साथ आपकी ब्रेन हेल्थ के लिए भी काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकती है। रेगुलरली सही मात्रा में और सही तरीके से तुलसी की पत्तियों का सेवन करके आप भूलने की बीमारी के खतरे को भी कम कर सकते हैं। मेमोरी और फोकस को बढ़ाने के लिए तुलसी की पत्तियों को कंज्यूम किया जा सकता है।
कंज्यूम करके देखें दालचीनी
अगर आपको भी यही लगता है कि दालचीनी का इस्तेमाल सिर्फ खाने-पीने के स्वाद को बढ़ाने के लिए किया जाता है, तो आपको अपनी इस गलतफहमी को जल्द से जल्द दूर कर लेना चाहिए। दालचीनी आपकी ब्रेन हेल्थ को इम्प्रूव कर आपकी याददाश्त को मजबूत बनाने में मददगार साबित हो सकती है।
डाइट प्लान में शामिल करें अश्वगंधा
दिमाग की शक्ति को बढ़ाने के लिए अश्वगंधा का सेवन करने की सलाह दी जाती है। इस जड़ी बूटी में पाए जाने वाले तमाम पोषक तत्व आपकी ब्रेन हेल्थ के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकते हैं। सही मात्रा में और सही तरीके से अश्वगंधा को कंज्यूम करके फोकसिंग पावर को भी बढ़ाया जा सकता है।
फायदेमंद साबित होगी हल्दी
अगर आप अपनी मेमोरी पावर को बढ़ाना चाहते हैं, तो हल्दी को अपने डाइट प्लान का हिस्सा बना लीजिए। हल्दी में करक्यूमिन समेत कई पोषक तत्वों की अच्छी खासी मात्रा पाई जाती है, जो आपकी ब्रेन हेल्थ के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकती है। भूलने की बीमारी के खतरे को कम करने के लिए भी हल्दी का सेवन किया जा सकता है।
(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)